रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का ट्रेलर हुआ रिलीज..
रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार होली के दिन रिलीज होने वाली है। रणबीर-श्रद्धा की जोड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। रणबीर बड़े पर्दे पर लंबे इंतजार के बाद रोमांस-कॉमेडी फिल्म के साथ वापसी करने जा रहे हैं। उनका अंदाज फैंस को हमेशा से पसंद आया है। इस ट्रेलर में रणबीर और श्रद्धा दोनों एक रिफ्रेशिंग अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया है।
ट्रेलर देख ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये ऐसे कपल की कहानी है, जो प्यार जैसी उलझनों में नहीं फंसना चाहते। लेकिन इस झूठ मक्कारी से भरपूर कहानी में किस तरह से फैमिली की एंट्री होती हैं और क्या धमाल होता है, इस बात की झलक इस वीडियो में है। रणबीर और श्रद्धा की केमिस्ट्री के साथ-साथ ट्रेलर में शामिल गानों की झलक भी देखने को मिल रही है जो दिलचस्प है। साथ ही दोनों की प्यार भरी स्क्रिप्ट में कन्फ्यूजन है जो दर्शकों को थियेटर में बांधकर रख सकती है।