विदेश
ताइवान के पूर्वी तट पर आया 6.2 तीव्रता का भूकंप
ताइपे। ताइवान के पूर्वी तट पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आया है। भूकंप से जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। द्वीप के केंद्रीय मौसम ब्यूरो ने कहा कि भूकंप ताइवान के दक्षिण पूर्वी तटीय शहर हुलिएन से 29 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में आया। भूकंप की गहराई 5.7 किलोमीटर थी। इससे राजधानी ताइपे की इमारतें करीब एक मिनट तक हिलती रहीं और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भूमिगत पैदल पार पथ का परिचालन कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था।