अमेरिकी प्रतिबंधों को ठेंगा, भारत-रूस ने बदला व्यापार का तरीका, सऊदी-चीन में भी समझौता, डॉलर लड़खड़ाया
नई दिल्ली/मॉस्को
डॉलर को साइड करते हुए और रूस पर लगे अमेरिकी प्रतिबंधों को दरकिनार करते हुए भारत और रूस ने आपसी व्यापार के लिए काफी महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं और बिना डॉलर के आपसी व्यापार को हरी झंडी दे दी है। यानि, भारत और रूस के बीच का व्यापार अब डॉलर से नहीं, बल्कि रुपया-रूबल के जरिए होगा। भारत और रूस के बीच निवेश को लेकर उठाया गया ये काफी महत्वपूर्ण कदम है और भारतीय रिजर्व बैंक ने रूस को अपनी करेंसी को स्थानीय मुद्रा कॉर्पोरेट बॉन्ड में निवेश करने की इजाजत दे दी है। यानि, भारत हथियारों के बदले रूस को जो रुपया देगा, रूस उन रुपयों से भारत में बॉन्ड खरीद सकता है।
व्यापार की दिशा में बड़ा कदम
हालांकि, भारत के केन्द्रीय बैंक मे रूस का खाता छोटा है, जिसमें सिर्फ 262 मिलियन अमेरिकी डॉलर की ही राशि है, लेकिन दोनों देशों ने जो अब नया कदम उठाया है, उससे संभावित लाभ काफी ज्यादा हैं। यानि, भारत रूस जो सामान खरीदता है, जैसे हथियार… उनका भुगतान भारत रुपयों में करेगा और रूस उन रुपयो को भारतीय वित्तीय बाजार में निवेश कर सकता है, जो प्रतिबंधों से सुरक्षित है। ब्लूमबर्ग न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ने रूस के प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने के लिए अपने 'एक्सटर्नल कॉमर्शियल बॉरोविंग' नियम को बदल दिया। आपको बता दें कि, पिछले महीने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला करने के बाद अमेरिका, यूरोपीय संघ और जापान ने रूसी केन्द्रीय बैंक भंडार के साथ साथ रूस के दर्जनों बड़े उद्योगपतियों पर प्रतिबंध लगा दिया है और उनकी संपत्ति को जब्त कर लिया है।
यूएस डॉलर रिजर्व सिस्टम को झटका
भारत और रूस के बीच व्यापार के इस नये तरीके से अमेरिकी डॉलर रिजर्व सिस्टम को सांकेतिक झटका लगा है, क्योंकि अभी तक पूरी दुनिया में अमेरिकी डॉलर से ही व्यापार होता है और भारत ने उस सिस्टम को 'बायपास' कर दिया है। इसके साथ ही भारत और ईरान के बीच भी डॉलर में व्यापार नहीं करके, स्थानीय करेंसी में व्यापार करने पर बात चल रही है, यानि, भारत ईरान से जो तेल खरीदेगा, उसका भुगतान रुपयों में करेगा और ईरान भारत से सामान खरीदेगा, उसे अपनी करेंसी में खरीदेगा और आपसी करेंसी का वैल्यू की तुलना भी डॉलर से नहीं की जाएगी। सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि सऊदी अरब और चीन के बीच भी यही करार हुआ है और रिपोर्ट है कि, सऊदी अरब चीनी करेंसी को स्वीकार करेगा और चीन सऊदी अरब के करेंसी को स्वीकार करेगा। इसका तात्पर्य यह है कि, सऊदी साम्राज्य अपने भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा चीनी मुद्रा में बनाए रखेगा, संभवतः हथियारों की बिक्री की आय के पुनर्निवेश के लिए भारतीय-रूसी समझौते जैसी व्यवस्था में ही ये व्यापार भी होगा।
डॉलर पर निर्भरता होगी कम
भारत, रूस, चीन और सऊदी अरब के इस कदम से डॉलर पर निर्भरता कम होगी। वहीं, ह्यूमन राइट्स वॉच ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है कि, मानवाधिकार संगठनों ने "लंबे समय से मानवाधिकारों के हनन" के लिए सऊदी अरब की निंदा की है। दरअसल, अमेरिका और पश्चिमी देशों ने यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद जिस तरह से रूस को प्रतिबंधों के जाल में जकड़ा है, उसने सऊदी अरब की आंखे खोल दी हैं और अब सऊदी अरब अपनी संपत्ति पश्चिमी देशों में नहीं रखना चाहता है और ना ही अपनी संपत्ति को डॉलर में रखना चाहता है, ताकि कभी ऐसे मौके पर, जिस तरह से रूस की संपत्ति को जब्त किया गया है, उस तरह उसकी संपत्ति को भी जब्त ना कर लिया जाए। लिहाजा, सऊदी अरब विकल्पों की तलाश कर रहा है और चीन भी यही कोशिश में है, लिहाजा अगर कुछ बड़े देश अगर आपसी व्यापार को अपनी अपनी मुद्राओं में करना शुरू कर दे, तो फिर डॉलर पर निर्भरता काफी कम हो जाएगी और अमेरिका के लिए ये बड़ा झटका होगा।
डॉलर के खिलाफ रूस का कदम
इस बीच रूस ने तेल और गैस खरीदने वाले देशों को अपनी मुद्रा में गैस शिपमेंट के लिए भुगतान करने को कहा है, जिससे यूरोपीय गैस ग्राहकों को खुले बाजार में रूबल खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ा है। रूबल 8 मार्च को 140 रूबल के निचले बिंदु से डॉलर तक बढ़कर 25 मार्च को एक डॉलर के मुकाबले 100 रूबल हो गया है। यानि, डॉलर के मुकाबले रूबल मजबूत हुआ है। यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर अमेरिका, यूरोप और जापान ने रूस के 630 अरब डॉलर के आधे से अधिक को जब्त कर लिया है, लेकिन इसके बाद भी रूस के पास डॉलर और रूबल में तेल और गैस की कमाई को सुरक्षित रखने के लिए कुछ सुरक्षित स्थान हैं। रूबल में भुगतान स्वीकार करके, रूस प्रभावी रूप से अपनी कुछ मुद्रा को प्रचलन से हटा देगा और रूबल के एक्सचेंजिग रेट को बनाए रखेगा और रूस अपने इस कदम से देश में महंगाई दर को संतुलित करके रख सकता है।
रूसी अर्थव्यवस्था को प्रतिबंधों से कितना नुकसान
गोल्डमैन सैक्स के अर्थशास्त्री क्लेमेंस ग्रेफ के अनुसार, रूसी अर्थव्यवस्था के खिलाफ "परमाणु" प्रतिबंधों से इस साल 10% संकुचन होगा, इसके बाद 2023 और 2024 में 3-4% की वृद्धि होगी। तेल और गैस की बिक्री अनुमानित 1.1 बिलियन डॉलर प्रतिदिन होने के साथ, रूस संभवत: इस वर्ष 200 बिलियन डॉलर का चालू खाता में सरप्लस दिखाएगा, जो 2021 की चौथी तिमाही के दौरान अपने 165 बिलियन डॉलर वार्षिक सरप्लस से थोड़ा अधिक होगा।