विदेश

Donald Trumpका Truth Social सोमवार को होगा लॉन्च

वाशिंटन
  

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति और बिजनेसमैन Donald Trump अपना सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने वाले हैं. इसके जरिए वह Facebook और Twitter को चुनौती देंगे. Donald Trump सोमवार को अपना सोशल मीडिया वेंचर Truth Social लॉन्च करेंगे.

इस ऐप को Apple App Store पर लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसके टेस्ट वर्जन से जुड़े एक एक्जीक्यूटिव ने बताया है कि ऐप 21 फरवरी को लॉन्च हो सकता है.
पिछले साल किया था ऐलान

बता दें कि अक्टूबर 2021 में  Donald Trump ने ऐलान किया था कि वजह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लॉन्च करने वाले हैं, जिसका नाम Truth Social होगा. इस ऐप का मालिका हक हाल में बनाई गई Trump Media & Technology Group के पास होगा. शुक्रवार देर रात कंपनी के Chief Product Officer के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से इस ऐप के संबंध में कई ट्वीट किए गए हैं.

एक ट्विटर यूजर ने ऐप के पब्लिक रिलीज पर सवाल किया तो एक्जीक्यूटिव ने जवाब ने दिया, 'हम इस ऐप को Apple App store पर सोमवार, 21 फरवरी को रिलीज करेंगे.' बता दें कि 15 फरवरी को पूर्व राष्ट्रपति के बड़े बेटे Donald Trump Jr ने एक स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था. यह स्क्रीनशॉट उनके पिता @realDonaldTrump के वेरिफाइड अकाउंट का था, जो Truth सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट था.

 

जल्द होगी सोशल मीडिया पर वापसी

14 फरवरी को किए अपने पोस्ट में Donald Trump ने लिखा था, 'तैयार रहिए! जल्द ही आपका पसंदीदा राष्ट्रपति आपसे मुलाकात करेगा.' इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की लॉन्चिंग के साथ ही पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वापसी करेंगे. उन्हें Twitter, Facebook और YouTube पर 6 जनवरी 2021 की घटना के बाद बैन कर दिया गया है.

बता दें कि Truth Social की पैरेंट कंपनी  Trump Media & Technology Group के प्रमुख Devin Nunes हैं. कंपनी के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर की मानें तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आने वाले दिनों में वेरिफाइड अकाउंट के लिए पॉलिसी जारी कर सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button