विदेश
बस की आग में जिंदा जल गए आठ बच्चे
पाकिस्तान में बीती रात एक बड़े बस हादसे में 18 बाढ़ पीड़ितों की मौत हो गई। एक एसी बस में आग लगने से उसमें सवार आठ बच्चों व नौ महिलाएं समेत 18 जिंदा जल गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना सिंध प्रांत के नूरीबाद पुलिस थाना क्षेत्र में बुधवार रात हुई। बस में 80 बाढ़ पीड़ित सवार थे। जियो टीवी के अनुसार यह बस खैरपुर नत्थन शाह से कराची की ओर जा रही थी। घायलों को जमशोरो और नूरीबाद के स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।गुरुवार को जमशोरो के उपायुक्त ने पुष्टि की कि मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। मृतकों में आठ बच्चे और नौ महिलाएं शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है, बस के एयर कंडीशनर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है। कुछ यात्री आग से बचने के लिए चलती बस से कूद गए।