विदेश

हवा में लीजिए सेक्स-रोमांस का आनंद, इस एयरलाइंस कंपनी ने निकाला कमाल का ऑफर, लगेंगे चंद हजार

वॉशिंगटन
दुनिया में अलग अलग अंदाज में इश्क और रोमांस करने का ख्वाब कई लोग देखते हैं और कई लोग अपने ख्वाब को पूरा करने के लिए किसी भी हद से गुजर जाते हैं। लेकिन, अगर आपका सपना हवा में इश्क करने का है, जमीन से हजारों फीट की ऊंचाई पर सेक्स करने का है, तो फिर आपके लिए अमेरिका की एक एयरलाइंस कंपनी ने अनोखा ऑफर निकाला है।

अमेरिकी एयरलाइंस कंपनी का ऑफर
अमेरिका की एक कंपनी ने कपल्स के लिए अनोखा ऑफर निकाला है और आप हवा में, जमीन से हजारों फीट की ऊंचाई पर अपने साथी के साथ अंतरंग पलों का आनंद ले सकते हैं। इतना ही नहीं, एयरलाइंस कंपनी ने कहा है कि, आपकी प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखा जाएगा और ये सफर 45 मिनट का होगा। यानि, पूरे 45 मिनट तक आप अपने साथी के साथ रोमांस और सेक्स हवाई जहाज में उड़ान भरते हुए कर सकते हैं।

प्राइवेसी का पूरा ख्याल
अमेरिकी एयरलाइंस कंपनी 'लव क्लाउड' ने ये अनोखा ऑफर निकाला है और कैसीनों के लिए पूरी दुनिया में मशहूर अमेरिका के लॉस वेगास शहर में आसमान में ये एयरलाइन उड़ान भरेगी। ये सफर पूरे 45 मिनट का होगा और इस दौरान एयरलाइंस कंपनी ने कहा है कि, ये यात्रा पूरी तरह से रोमांस से भरा होगा और कपल को किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं होगी।

रोमांस में व्यवधान नहीं
एयरलाइंस कंपनी ने कहा है कि, यात्रा के दौरान कपल को किसी भी तरह की कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी और विमान के अंदर उनके लिए एक स्पेशल केबिन होगा। वहीं, पायलट को उड़ान के समय स्पेशल हेडफोन दिया जाएगा, ताकि उड़ान के वक्त वो विमान के अंदर से आ रही आवाजों को नहीं सुन सके। इसके अलावा एयरलाइन कंपनी ने कहा है कि, पायलट को अपने कॉकपिट से बाहर निकलने की मनाही होगी और वो किसी भी हालत में अपने कॉकपिट से बाहर नहीं निकल सकेगा।

चुकाने होंगे इतने रुपये
एयरलाइंस कंपनी 'लव क्लाउड' ने कहा है कि, 45 मिनट की इस अनोखी यात्रा के लिए एक कपल को सिर्फ 995 डॉलर यानि करीब 75 हजार रुपये ही चुकाने होंगे। एयरलाउंस कंपनी ने कहा है कि, हवा में सेक्स करने के अपने सपने को पूरा करने के लिए ये रकम कुछ भी नहीं है। वहीं, कंपनी ने कहा है कि, अगर कोई कपल हवा में शादी करना चाहता है, तो उसे 1195 डॉलर का भुगतान करना होगा। वहीं, अगर कोई कपल हवा में स्पेशल खाना मंगता है, तो उसके लिए उसे 100 डॉलर एक्ट्रा देना होगा।

तीन स्पेशल कोर्स
एयरलाइंस कंपनी ने कहा है कि, तीन अलग अलग तरह के कोर्स बनाए गये हैं और सबसे महंगा कोर्स 1595 डॉलर का है और इस कोर्स में रोमांटिक भोजन के साथ साथ 300 डॉलर की एक 'चुलबुली बोतल' भी मिलेगी, जो उनके रोमांस में शहद घोल देगा। एयरलाइंस कंपनी ने कहा है कि, अगर कोई कपल हवा में शादी, सेक्स और रोमांटिक भोजन करना चाहेगा, तो उसे 1595 डॉलर चुकाने होंगे।

मेंबरशिप की भी सुविधा
लव क्लाउड कंपनी के डायरेक्टर और एक प्रोफेशनल पायलट एंडी जॉनसन ने कहा है कि, उनके 'माईल क्लब फ्लाइट' में मेंबरशिप की भी सुविधा है। उन्होंने कहा कि, अमेरिका में ये सुविधा काफी लोकप्रिय हो रहा है। उन्होंने कहा कि, ''आप अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ आते हैं, और आप अपने चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ जाते हैं।" उन्होंने कहा कि, 'कपल्स को इस अनोखी सुविधा देने के लिए उन्होंने दो सेसना-414 विमान किराए पर लिया हुआ है, जो लास वेगास हवाई अड्डे से उड़ान भरती है।'

ग्रुप में भी जा सकते हैं लोग
उन्होंने कहा कि, 'लव क्लाउड एयरलाइंस ज्यादातर कपल्स को ही ये अनोखी सेवा प्रदान करती है। लेकिन, अगर कोई ग्रप भी एयरलाइंस में आनंद उठाना चाहे, तो उन्हें भी इस तरह की सुविधा दी जाएगी।' उन्होंने कहा कि, 'इसके लिए प्रति व्यक्ति 200 डॉलर का एक्स्ट्रा भुगतान करना होगा और तीन या चार लोगों का एक ग्रुप हवा में सेक्स का आनंद उठा सकता है।'

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button