विदेश
गुटेरेस ने मुशर्रफ की मौत पर जताया दुख
संयुक्त राष्ट्र| संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक के अनुसार पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की मौत पर महासचिव ने दुख जताया है।
उन्होंने रविवार को कहा, महासचिव पूर्व राष्ट्रपति के परिवार और पाकिस्तान के लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।
दुजारिक ने कहा, मुशर्रफ ने एक महत्वपूर्ण समय में पाकिस्तान का नेतृत्व किया, इस दौरान देश ने स्थिर आर्थिक विकास देखा।
1999 के तख्तापलट में नवाज शरीफ की लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को उखाड़ फेंकने वाले सेना के जनरल मुशर्रफ का रविवार को दुबई में निर्वासन में निधन हो गया।
उन्होंने 2008 में सत्ता खो दी और राजद्रोह के आरोपों का सामना करते हुए निर्वासन में चले गए।