विदेश

BGMI में हैकर्स को अब मिलेगी सजा

Battlegrounds Mobile India (BGMI) की डेवलपर क्राफ्टन लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में प्लेयर्स द्वारा की जा रही धोखाधड़ी पर बैन लगाने जा रहा है। प्लेयर्स धोखा देने के लिए कुछ डिवाइसेज का इस्तेमाल करते हैं जिन पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। यह बदलाव आज से प्रभावी हो गया है। क्राफ्टन उन डिवाइसेज पर प्रतिबंध लगाएगा जो सॉफ्टवेयर गेमर्स को धोखा देने में मदद करते हैं। बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया या PUBG जैसे लोकप्रिय गेम्स में धोखाधड़ी एक न्यू नॉर्मल बन गया है। बता दें कि इस तरह की डिवाइस पर प्रतिबंध स्थाई होगा। नई पॉलिसी में बताया गया है कि इन प्लेयर्स के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।

डेवलपर ने गेम की वेबसाइट पर एक पोस्ट किया जिसमें इस तरह की डिवाइसेज पर बैन लगाने की नीति के बारे में बताया गया है। पोस्ट में लिखा गया है कि अगर नई सुरक्षा पॉलिसी के तहत इस तरह की गतिविधियों का पता लगाया जाता है तो इस तरह के प्लेयर्स को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। आमतौर पर यह प्लेयर्स के अकाउंट्स को पर प्रतिबंध करता है। कार्रवाई उन प्‍लेयर्स पर की जाती है, जो गेम के अनआधिकारिक और मॉडिफाइड वर्जन का इस्तेमाल कर रहे होंते हैं।

बता दें कि क्राफ्टन पिछले काफी समय से ऐसे यूजर्स के अकाउंट पर कार्रवाई कर रही है जो गेम में चीटिंग का सहारा लेते हैं। हाल ही में कंपनी ने 99,583 BGMI अकाउंट्स को 6 दिनों के अंदर बैन कर दिया था। ये सभी धोखाधड़ी में लिप्त थे। हालांकि, यह प्लेयर्स दूसरा अकाउंट भी बना सकते थे। ऐसे में अब डेवलपर डिवाइस पर ही बैन लगाने जा रही है। अगर अब प्लेयर इस तरह की गतिविधियों में लिप्त होता है तो उसकी डिवाइस ही बैन कर दी जाएगी। डिवाइस पर बैन उसकी डिवाइस आईडी या फिर आईपी एड्रेस जान कर लगाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button