पीएम ऑफिस का ट्विटर एक्सेस शाहबाज शरीफ को नहीं दे रहे इमरान खान

नई दिल्ली
पाकिस्तान के नए चुने गए पीएम शाहबाज शरीफ की दिक्कतें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब इमरान खान की पार्टी के शाहबाज शरीफ प्रशासन को पीएम कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल सहित कई डिजिटल संपत्तियों का नियंत्रण नहीं दिया है। यह रिपोर्ट पाकिस्तानी मीडिया ने दी है।
इमरान खान की पार्टी ने नहीं दिया एक्सेस
पीएम ऑफिस के आधिकारिक ट्विटर पेज नहीं मिलने के बाद शाहबाज शरीफ सरकार ने एक नया ट्विटर पेज बनाया है जिसका यूजरनेम @pmo_pk रखा गया है। पकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने डिजिटल संपत्तियों को देने से इनकार कर दिया है। यहां यह जानना जरूरी है कि सरकारी डिजिटल संपत्ति का स्वामित्व पाकिस्तान सरकार के पास है।
बदल दिया गया पीएम ऑफिस के ट्विटर पेज का नाम
रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान पीएम ऑफिस का पिछला आधिकारिक ट्विटर अकाउंट @pakpmo का कामकाज केंद्रीय सूचना मंत्रालय के डिजिटल मीडिया विंग के इमरान गजाली द्वारा देखा जाता था। मौजूदा वक्त में इस अकाउंट के 3.5 करोड़ फॉलोअर हैं। इमरान सरकार के हटने के बाद इस अकाउंट को संगृहित कर दिया गया है और इसका नाम बदलकर प्रधानमंत्री ऑफिस (अगस्त 2018-अप्रैल 2022) संग्रहित रखा गया है।
क्या है डिजिटल आर्काइविंग पॉलिसी?
डिजिटल आर्काइविंग पॉलिसी के बारे में मीडिया से बात करते हुए इमरान खान के फोकल व्यक्ति अरसलान खालिद से बताया है कि आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट 'देश की संपत्ति हैं और '।gov ईमेल' से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया है कि ये खाते अमेरिकी आर्काइविंग फॉर्मेट पॉलिसी का पालन करेंगे।