विदेश
अमेरिका में डकैती के दौरान भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या…
अमेरिका के फिलाडेल्फिया में एक गैस स्टेशन पर डकैती की एक घटना में भारतीय मूल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 66 वर्षीय भारतीय मूल का व्यक्ति स्टेशन पर बतौर कर्मचारी काम करता था। पुलिस हत्या के सिलसिले में तीन लोगों की तलाश कर रही है।
फिलाडेल्फिया पुलिस ने घटना के संबंध में एक सीसीटीवी वीडियो भी जारी किया है, इसमें हत्या के तीनों आरोपियों को दिखाया गया है। अधिकारियों ने बताया, घटना मंगलवार को टोरेसडेल एवेन्यू के 7100 ब्लॉक के एक्सॉन में हुई। पुलिस ने कहा कि नकाबपोश लोग गैस स्टेशन के मिनी-मार्ट में घुस गए और डकैटी की घटना को अंजाम दिया। बता दें, अमेरिका में पेट्रोल स्टेशनों पर बड़ी संख्या में भारतीय और अन्य दक्षिण एशियाई काम करते हैं। सितंबर में, मिसिसिपी के टुपेलो में पेट्रोल पंप पर एक भारतीय मूल के व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी।