विदेश

जो बाइडेन की रूस को अभी तक की सबसे बड़ी चेतावनी, कहा- नाटो की सीमा में घुसने की भी ना सोचे रूस, नहीं तो…

न्यूयॉर्क
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग फिलहाल थमती हुई नहीं दिख रही है। इस युद्ध को रोकने की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही सभी कोशिशें अभी तक नाकाम साबित रही हैं। ऐसे में रूसी सेना लगातार यूक्रेन पर आक्रमण कर रही है, लेकिन इन सबके बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन अब धीरे-धीरे इस युद्ध में अपना दखल देना शुरू कर चुके हैं। साथ ही वो लगातार रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर तीखे हमले बोल रहे हैं। अपने ताजा बयान में बाइडेन ने पुतिन को सख्त चेतावनी दी है कि वो नाटो या फिर यूक्रेन के एक इंच क्षेत्र में घुसने की ना सोचे और अगर ऐसा किया तो अमेरिका चुप नहीं बैठेगा।

दरअसल, शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने पोलैंड में यूक्रेन के शरणार्थियों से मुलाकात की। इसके बाद बाइडेन ने बयान जारी कर कहा कि रूस की सेना नाटो के एक इंच क्षेत्र में जाने के बारे में सोचें भी नहीं। बाइडेन कहा कि अमेरिका हर स्थिति में यूक्रेन के साथ खड़ा है। बाइडेन ने रूसी राष्ट्रपति पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनकी (पुतिन) रणनीतिक विफलता पहले से ही दिखती आ रही है, यह आदमी सत्ता में रहने के लायक नहीं है। अमेरिका हर हाल में यूक्रेन के साथ है- बाइडेन जो बाइडेन ने आगे कहा कि यूक्रेन अपनी आजादी के लिए लड़ रहा है और अपनी आजादी के लिए लड़ने का हक हर किसी को है, हम पूरी तरह से यूक्रेन के साथ खड़े हैं, रूस नाटो देशों की एक इंच सीमा में भी दाखिल होने के बारे में ना सोचे। उन्होंने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की लोकतांत्रिक रूप से चुने गए राष्ट्रपति हैं और अमेरिका हमेशा से लोकतंत्र के साथ खड़ा है। बाइडेन ने आगे कहा कि अमेरिका ना सिर्फ यूक्रेन को सैन्य मदद बल्कि आर्थिक मदद भी मुहैया कराएगा। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में जो बर्बरता हो रही है, उसके लिए रूस ही जिम्मेदार है। यूक्रेन के शरणार्थियों से मिलने के बाद बाइडेन ने कहा कि हम इन लोगों के साथ खड़े हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button