एयरवेज के पुरुष होस्टेज भी कर सकेंगे अपनी साज-सज्जा
लंदन । पिछले कुछ वर्षों में एयरवेज में पुरुष पायलटों एवं पुरुष होस्टेज की संख्या बड़ी तेजी के साथ बढ़ी है। महिला होस्टेज एवं पायलट की तुलना में पुरुष महिलाओं की तरह आकर्षक और सुंदर नहीं दिखते थे।
ब्रिटिश एयरवेज ने अपने पुरुष स्टाफ को चेहरे में मस्करा,होठों पर लिपस्टिक तथा नाखूनों में नेल पॉलिश लगाने की अनुमति दी है। इस अनुमति के बाद अब पुरुष स्टाफ भी पूरी साज सज्जा के साथ बिना किसी लिंग भेदभाव के अपनी सुंदरता का प्रदर्शन कर पायेगा। इसका असर विमान के यात्रियों पर सकारात्मक पड़ेगा।
ब्रिटिश एयरवेज ने एक इंटरनल मेमो में उम्मीद जताई है, कि नई गाइडलाइन से लैंगिक पहचान, नस्ल, संस्कृति, यौन पहचान से अलग होकर सबकी समानता दिखेगी। इसके लिए एयरवेज ने पुरुष पायलटों और कर्मचारियों को मेकअप करने, तथा हैंडबैग रखने की छूट भी दी है। कई मामले में पुरुष कर्मचारी अच्छी साज-सज्जा करके महिलाओं से अधिक आकर्षक दिखते हैं।