विदेश

रूस को बड़ा झटका, फिनलैंड और स्वीडन के नाटो में जाने की राह खुली

स्टॉकहोम हेलसिन्की
रूस की ओर से यूक्रेन पर हमला करने की एक बड़ी वजह यह भी थी कि वह नाटो का हिस्सा न बन जाए, लेकिन इस मुद्दे पर व्लादिमीर पुतिन को अगले हफ्ते बड़ा झटका लग सकता है। फिनलैंड की सरकार ने आधिकारिक तौर पर नाटो का हिस्सा बनने की इच्छा जाहिर कर दी है। उसके बाद स्वीडन ने भी ऐसे ही संकेत दिए हैं। यही नहीं इन दोनों देशों की एंट्री का विरोध करने वाले तुर्की को भी अमेरिका ने साध लिया है।स्वीडन की सत्ताधारी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने नाटो में जाने पर सहमति जाहिर की है। दोनों ही देश रूस से सीमा साझा करते हैं, ऐसे में उनका नाटो में जाना रूस की चिंताओं को बढ़ा सकता है। रूस पड़ोसियों के नाटो में शामिल होने का विरोध करता रहा है।

रूस की राय रही है कि पड़ोसी देशों के नाटो में शामिल होने से अमेरिका उसकी सीमाओं के पास आ सकता है और कभी भी हथियारों की तैनाती कर सकता है। इसी को आधार बनाते हुए उसने यूक्रेन पर अटैक किया था और उसके नाटो में जाने की संभावनाओं को अपने लिए खतरा बताया था। य़ही नहीं युद्ध समाप्त होने की शर्त भी यही थी कि यूक्रेन यह ऐलान करे कि वह नाटो का हिस्सा नहीं बनेगा। फिनलैंड के राष्ट्रपति साउली निनिस्तो ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'यह एक ऐतिहासिक दिन है। नए युग की शुरुआत हो रही है।'

स्वीडन ने कहा, अब NATO से ही मिल पाएगी सुरक्षा
फिनलैंड मीडिया के मुताबिक इसी सप्ताह नाटो से जुड़ने के प्रस्ताव को संसद में मंजूरी दी जा सकती है। इस प्रस्ताव के पारित होने के बाद एक औपचारिक आवेदन ब्रसेल्स स्थित नाटो दफ्तर में दिया जाएगा। इसके बाद इस पर जल्दी ही फैसला हो सकता है। फिनलैंड के ऐलान के कुछ घंटों के बाद ही स्वीडन के सत्ताधारी दल सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी नाटो में शामिल होने की इच्छा जता दी। पार्टी का कहना है कि वह नाटो जॉइन करने के पक्ष में है। दरअसल एक दशक पहले स्वीडन ने इसका विरोध किया था, लेकिन यूक्रेन पर रूस के अटैक के बाद से घरेलू स्तर पर इसकी मांग उठने लगी थी कि उसे नाटो जॉइन करना चाहिए।  

कैसे मिलती है मेंबरशिप, तुर्की के विरोध पर क्या बोला अमेरिका
स्वीडन की प्राइम मिनिस्टर मगडालेना एंडरसन ने कहा कि नाटो की सदस्यता लेने पर ही स्वीडन के सामरिक हितों की सुरक्षा हो सकती है। एंडरसन ने कहा, 'स्वीडन और उसके लोगों की सुरक्षा के लिए यह सबसे बेहतर होगा कि वह नाटो जॉइन कर ले।' उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि स्वीडन को औपचारिक सुरक्षा गारंटी के लिए जरूरी है कि वह नाटो का हिस्सा बन जाए। किसी भी देश के नाटो का हिस्सा बनने के लिए यह जरूरी है कि संगठन में शामिल सभी 30 देश उस पर सहमति दें। दरअसल पिछले दिनों तुर्की ने कहा था कि स्वीडन और फिनलैंड को नाटो में शामिल करने का विरोध करेंगे। हालांकि इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और नाटो सेक्रेटरी ने कहा है कि तुर्की को इस मसले पर मना लिया गया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button