विदेश
7.3 तीव्रता वाले भूकंप से फिर हिला इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया तक महसूस हुए तेज झटके, अलर्ट जारी

सिडनी
इंडोनेशिया एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों से थरथरा उठा। यूरोपीय-भूमध्य भूकंपीय केंद्र (ईएमएससी) के मुताबिक भूकंप स्थानीय समयानुसार तड़के 3.25 बजे आया। झटका इतना तेज था कि उसके असर से मकानों में दरार आ गई है। स्थानीय प्रसाशन ने सुनामी की चेतावनी जारी करते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। इस भूकंप का असर ऑस्ट्रेलिया में भी देखने को मिला है। जियोसाइंस ऑस्ट्रेलिया के अनुसार गुरुवार को रिक्टर पैमाने पर 7.3 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र दिली से लगभग 250 किमी उत्तर पूर्व और बांदा सागर में इंडोनेशिया के मालुकु द्वीपों से 50 किमी पूर्व में था।