विदेश

पाक फौजी की हत्या के बाद तालिबानी जवान ने किया जेहाद का ऐलान, चरम पर पहुंचा दोनों देशों के बीच तनाव  

काबुल । पाकिस्‍तान और तालिबान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।  पिछले दिनों चमन सीमा पर एक पाकिस्‍तानी सैनिक की हत्‍या कर दी गई। इस पाकिस्‍तानी जवान को एक तालिबानी सैनिक ने मार दिया। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तालिबान सैनिक पाकिस्‍तान के खिलाफ जिहाद का ऐलान कर रहा है।
यही नहीं, उसने अन्‍य तालिबानियों से भी कहा कि वे भी ऐसा ही करें। तालिबानी सैनिक ने आरोप लगाया कि पाकिस्‍तानी सैनिक अफगानों का अपमान कर रहे हैं। पाकिस्‍तानी सैनिक को मारने वाले तालिबानी सैनिक की सोशल मीडिया में सक्रिय तालिबानी प्रशंसा कर रहे हैं। उसने यह भी कहा कि यह हमला उसने खुद से प्रेरित होकर किया है। इस घटना के बाद से पाकिस्‍तान और तालिबान के बीच तनाव चरम पर जा पहुंचा है। 
चमन सीमा को एक और दिन के लिए बंद किया गया है। पाकिस्‍तान और तालिबान के बीच कई बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक इसका हल नहीं निकल पाया है। तालिबानी सैनिक के हमले में दो पाकिस्‍तानी सैनिक घायल भी बताए जा रहे हैं। दोनों देशों के बीच बैठक में पाकिस्‍तान ने मांग की कि तालिबानी सैनिक से दोनों ही पक्ष मिलकर पूछताछ करें। हालांकि अभी इस पर फैसला नहीं हो पाया है। इस बॉर्डर के बंद होने की वजह से व्‍यापार भी ठप हो गया है। बताया जा रहा है कि अब दोनों ही देशों की सरकारों के बीच इस पूरे मामले को लेकर बातचीत चल रही है। बता दें कि पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के बीच सीमा पर लंबे समय से तनाव जारी है। अशरफ गनी सरकार और अब तालिबान दोनों के शासनकाल में पाकिस्‍तानी सैनिकों के साथ खूनी झड़पें हो रही हैं।
पिछले दिनों पाकिस्‍तानी फाइटर जेट तो अफगानिस्‍तान की सीमा में घुस गए थे और कई जगहों पर बम गिराए थे। दोनों ही देशों में डूरंड लाइन को लेकर भी विवाद है। पाकिस्‍तान सीमा पर बाड़ लगाना चाहता है, ताकि टीटीपी जैसे आतंकी अफगानिस्‍तान से न घुसने पाएं। तालिबान का कहना है कि पाकिस्‍तान को अलग करने वाली डूरंड रेखा सही नहीं है। तालिबानी कई पाकिस्‍तानी इलाकों पर अपना दावा बताते हैं। इस वजह से अक्‍सर दोनों के बीच झड़प और गोलाबारी होती रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button