विदेश

ताइवान को लेकर उभरे तनाव के बीच आज होगी शी और बाइडन के बीच फोन पर बातचीत

वाशिंगटन
अमेरिका के राष्‍ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्‍ट्रपति शी चिनफिंग के बीच गुरुवार को फोन पर होने वाली वार्ता से पहले ही माहौल काफी तनाव भरा हो गया है। इस तनाव को चीन की तरफ से आए बयानों ने बढ़ाया है। दरअसल, पिछले दिनों ये खबर आई थी कि अमेरिकी सीनेट की स्‍पीकर नैंसी पेलोसी ताइवान जा सकती है। चीन ने इस पर ही कड़ी प्रतिक्रिया दी है। चीन का कहना है कि इस दौरे के दुष्‍परिणाम अमेरिका को भुगतने होंगे। इससे पहले चीन के विदेश मंत्री ने अमेरिका को दक्षिण चीन सागर पर धमकाते हुए कहा था कि ये कोई सफारी पार्क नहीं है जहां कोई भी आ जाए और चला जाए। न ही ये जगह अपनी ताकत दिखाने का है। इस बीच अमेरिका का युद्ध पोत दक्षिण चीन सागर से वापस आ गया है। आपको बता दें कि अब से पहले चार बार दोनों नेताओं के बीच फोन पर बातचीत हो चुकी है।

बता दें कि इस बातचीत का खाका पिछले दिनों इंडोनेशिया में हुए जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों के सम्‍मलेन में खींचा गया था। उस वक्‍त अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ ताइवान और दक्षिण चीन सागर समेत कई मुद्दों पर बातचीत की थी। इस बीच अमेरिकी मीडिया ने व्‍हाइट हाउस के सूत्रों के हवाले से कहा है कि इस दौरान दोनों नेताओं के बीच रूस के यूक्रेन पर हमले, ताइवान को लेकर भी बातचीत हो सकती है। गौरतलब है कि ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन कई बार आमने सामने आ चुके हैं। अमेरिका की तरफ से कहा गया है कि चीन कई बार दक्षिण चीन सागर के ऊपर से उड़ते हुए विमानों को परेशानी में डाल चुका है। अमेरिका ने ये भी कहा है कि इस क्षेत्र में इस तरह की कोई भी चीज माहौल को खराब कर सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button