विदेश
बारातियों को ले जा रही बस खाई में गिरी, करीब 15 लोगों की मौत
लाहौर । पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बारातियों को ले जा रही तेज रफ्तार बस खाई में गिरने से करीब 15 लोगों की मौत हुई और 60 अन्य घायल हो गए। इस्लामाबाद से लाहौर जा रही बस रविवार देर रात लाहौर से लगभग 240 किलोमीटर दूर कल्लार कहार साल्ट रेंज क्षेत्र में पलट गई। प्रशासानिक अधिकारी ने बताया, बस पलटने से पहले विपरीत दिशा से आ रहे तीन वाहनों से टकराई और खाई में गिर गई। बस में शादी समारोह से लौट रहे लोग सवार थे।
आपातकालीन बचाव सेवा ने बताया कि ब्रेक के काम बंद कर देने के कारण दुर्घटना हुई। मृतकों और कई घायलों को बस काटकर बाहर निकाला गया। उन्होंने कहा, घायलों को रावलपिंडी और इस्लामाबाद के अस्पतालों में ले जाया गया है, जहां उनमें से 11 की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि मृतकों में छह महिलाएं शामिल हैं।