‘बीत चुकी है ओमिक्रॉन की वजह से आई कोरोना की चौथी लहर’, इस देश ने हटाया नाइट कर्फ्यू
केपटाउन
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने इस समय दुनियाभर में दहशत मचाई हुई है। ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए दुनिया के ज्यादातर देशों में संक्रमण से बचाव के प्रतिबंधों को काफी कड़ा कर दिया गया है। वहीं, डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले काफी ज्यादा संक्रामक माने जा रहे ओमिक्रॉन का प्रकोप अब भारत में भी तेजी से फैल रहा है। इस बीच एक राहत भरी खबर आई है और दक्षिण अफ्रीका ने ऐलान किया है कि उनके यहां ओमिक्रॉन का खतरा अब घटने लगा है, इसलिए संक्रमण के कम होते मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू को हटाया जा रहा है।
रजिस्टर करें और 1000 रुपये के अमेजन वाउचर जीतने का मौका पाएं coronavirus आपको बता दें कि आधिकारिक तौर पर ओमिक्रॉन वेरिएंट की पहचान सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में ही हुई थी। संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद दक्षिण अफ्रीका में आधी रात से सुबह 4 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू लगाया गया था। गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से देश में आई महामारी की चौथी लहर का पीक अब बीत चुका है। सरकार ने कहा कि हालात में आ रहे सुधार को देखते हुए नाइट कर्फ्यू को हटाने का फैसला लिया जा रहा है।