विदेश

टॉपलेस होकर महिला ने कान्स फेस्टिवल में किया हंगामा

फ्रांस

 कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के रेड कारपेट पर एक महिला ने हंगामा मचा दिया. यह हंगामा तब मचा जब कान्स के रेड कारपेट पर एक महिला आई और टॉपलेस होकर चीखने लगी. इस महिला ने अपने शरीर पर यूक्रेन के झंडे के रंग पेंट किए हुए थे. उसने अपने शरीर पर लिखा था, 'हमारा रेप करना बंद करो.'

महिला ने मचाया रेड कारपेट पर शोर

75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड एक्टर Tilda Swinton और Idris Elba अपनी नई फिल्म Three Thousand Years of Longing के प्रीमियर के लिए पहुंचे थे. इसी बीच अनजान महिला ने आकर चीखना शुरू कर दिया. महिला ने यूक्रेन के झंडे के रंगों को अपने शरीर पर लगाया था. साथ ही रेड कलर के अंडरपैंट्स पहने थे, जिनपर लाल निशान बने हुए थे. महिला की वजह से रेड कारपेट पर लोग रोके गए. इसके बाद सिक्योरिटी ने उसे काले रंग के जैकेट से ढका और अपने साथ ले गए.

यूक्रेन में हो रहे महिलाओं के रेप

बताया जा रहा है कि यह महिला असल में यूक्रेन की एक एक्टिविस्ट थी. यूक्रेन और रूस के बीच कई महीनों से युद्ध चल रहा है. इस बीच यूक्रेन की महिलाओं के रेप के केस भी सामने आ रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelensky ने कहा था कि पिछले महीने की जांच में कई बलात्कार के मामले सामने आए हैं. रूसी सेना महिलाओं के साथ-साथ छोटे बच्चे का भी यौन शोषण कर रही है.

कान्स 2022 में मेजर थीम है युद्ध

इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में युद्ध एक बड़ी थीम है. 19 मई को कान्स 2022 में Mariupolis 2 नाम की डॉक्यूमेंट्री को दिखाया गया था. इसे Mantas Kvedaravicius नाम के लिथुआनियन डायरेक्टर ने बनाया था. Mantas को रुसी सैनिकों ने पिछले महीने यूक्रेन में मार दिया था. फेस्टिवल के मार्केटप्लेस में शनिवार, 21 मई का पूरा दिन यूक्रेन के फिल्ममेकर्स को डेडिकेट किया गया है. इस दिन डायरेक्टर Sergei Loznitsa अपनी फिल्म The Natural History of Destruction को भी दिखाने वाली है. यह फिल्म वर्ल्ड वॉर 2 के दौरान जर्मन बॉम्बिंग के बारे में है.

भारत का भी कान्स में बोलबोला

भारत की बात करें तो कान्स 2022 में इंडियन सिनेमा को सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस बार इवेंट में दीपिका पादुकोण और ऐश्वर्या राय के साथ-साथ उर्वशी रौतेला, पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया, अदिति राव हैदरी, टीवी एक्ट्रेस हिना खान, हेली शाह, लोक गीत गायक मामे खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आर माधवन और म्यूजिशियन ए आर रहमान पहुंचे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button