विदेश

यूक्रेन का सैनिक मरते-मरते बोला भाड़ में जाओ

जब से रूस ने यूक्रेन पर अटैक किया है तब से ही पूरी दुनिया में मची हुई है हलचल। एक ओर यूक्रेन से बर्बादी के वीडियो सामने आ रहे हैं। वहीं रूस से भी कई वीडियोज सामने आए हैं, जहां वहां के स्थानीय लोगों ने रूस के ही इस एक्ट के खिलाफ प्रोटेस्ट किया। ट्विटर पर बर्बादी का मंजर छाया हुआ है। तरह-तरह के वीडियोज वायरल हुए जा रहे हैं। ऐसे में एक वीडियो जिसने पूरी दुनिया को शॉक्ड कर दिया, वो यूक्रेन से सामने आया है। एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें रूस के सैनिकों और यूक्रेन के सैनिकों की बातचीत सुनी जा सकती है।

Black Sea Island पर यूक्रेन के सैनिक तैनात थे, वो अपनी सीमा की रक्षा कर रहे थे। इसी बीच रूस के जंगी जहाज ने उनको टारगेट बनाया। उन्होंने पहले उनसे बातचीत की। इस वीडियो में रूस का सैनिक बोलता सुनाई देत है, 'ये एक रूस का जंगी जहाज है। मैं रिपीट करता हूं। मैं तुम्हें सुझाव देता हूं कि तुम सरेंडर कर दो वरना मैं ओपन फायर कर दूंगा। क्या तुम्हें सुना।'

इसके बाद जब यूक्रेन के सैनिक ने अपना जवाब दिया। उसने रूसी सैनिक को कहा- 'क्या ये बस इतना ही था। क्या मुझे उसे ये कहना चाहिए कि भाड़ में जाओ।' उसकी आवाज से लगता है मानो वो अपने साथी से बात कर रहा हो। बता दें कि यह सैनिक के अंतिम शब्द थे। इसके बाद रूसी जहाज ने वहां फायर कर दिया।

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, वहां तैनात 13 सैनिकों की मौत हो गई। बता दें कि उन्होंने इस 42 एकड़ के आईलैंड पर एयरक्राफ्ट से कई बम दागे। इस वीडियो में एक सैनिक अपनी जान बचाता हुआ दिखता है और साथ ही वो यह भी बोल रहा होता है- गो बैक। वहीं इस सैनिकों के मारे जाने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने दुख जताया और कहा कि इन 13 सैनिकों को बहादुरी से युद्ध में शहीद होने के लिए 'हीरो ऑफ यूक्रेन' मेडल से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके सैनिकों ने मरते दम तक हार नहीं मानी। इस बात पूरा यूक्रेन याद रखेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button