लखनऊ विश्वविद्यालय: नए कॉलेजों के लिए 28 फरवरी तक एनओसी देने के निर्देश

लखनऊ
लखनऊ विश्वविद्यालय चार जिलों में 20 नए कॉलेज खोलने जा रहा है। इसके लिए लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रायबरेली व हरदोई से आवेदन भी आए हैं लेकिन आवेदन करने वाले प्रबंधनों ने अभी तक जिला प्रशासन से मिलने वाली एनओसी विश्वविद्यालय में जमा नहीं करवाई है। इसलिए सम्बद्धता की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ पा रही है।
इस सम्बंध में शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने आवेदन करने वाले प्रबंधनों को अंतिम अवसर देते हुए 28 फरवरी तक एनओसी जमा करने को कहा है। उन्होंने बताया कि 28 की सुबह तक जिसकी एनओसी आ जाएगी, उन प्रबंधकों के साथ 28 को ही दोपहर बाद बैठक की जाएगी जिसमें सम्बद्धता की कार्रवाई पर बात होगी।
बता दें कि जुलाई 2020 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार को बढ़ाने की सैद्धांतिक सहमति दी थी जिसके बाद निजी स्तर पर भी आवेदन आने शुरू हुए थे। मौजूदा समय में लखनऊ के 176 डिग्री कॉलेज व चार जिलों के लगभग 350 कॉलेज विश्वविद्यालय से सम्बद्ध हैं।


