जॉब्स

लखनऊ विश्वविद्यालय में एमएससी सेमेस्टर परीक्षाएं 18 फरवरी से से

 लखनऊ

लखनऊ विश्वविद्यालय और सम्बद्ध कॉलेजों में एमएससी के विभिन्न पाठ्यक्रमों और एमकॉम की तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हो रही हैं। ये परीक्षाएं पहले जनवरी में थीं लेकिन कोविड संक्रमण बढ़ने के चलते स्थगित कर दी गई थीं।

शनिवार को एक दर्जन से ज्यादा पाठ्यक्रमों के नए परीक्षा कार्यक्रम परीक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए हैं। परीक्षाएं 9 मार्च तक चलेंगी और ऑफलाइन ही होंगी। विश्वविद्यालय का कहना है कि शासन की ओर से ऑनलाइन परीक्षा का निर्देश नहीं है।

– एमकॉम एप्लाइड इकोनॉमिक्स- सेमेस्टर तीन: 18 फरवरी से 5मार्च
– एमएससी एप्लाइड जियोलॉजी- सेमेस्टर तीन: 18 से 26 फरवरी-
– एमएससी बायोकेमिस्ट्री- सेमेस्टर तीन- न्यू कोर्स: 18 से 26 फरवरी
– एमएससी बायोकेमिस्ट्री- सेमेस्टर 3 (ओल्ड कोर्स के बैकपेपर/ इम्प्रूवमेंट): 18 फरवरी से 2 मार्च
– एमएससी केमिस्ट्री- सेमेस्टर तीन

18 फरवरी से 2 मार्च
– एमएससी फार्मा केमिस्ट्री-सेमेस्टर तीन: 18 से 26 फरवरी
– एमएससी कम्प्यूटर साइंस- सेमेस्टर तीन: 18 फरवरी से 2 मार्च
– एमएससी जियोलॉजी- सेमेस्टर तीन: 18 फरवरी से 2 मार्च
– एमएससी जियोलॉजी (ओल्ड कोर्स): 17 फरवरी
– एमकॉम- सेमेस्टर 3 (सीबीसीएस): 18 फरवरी से 2 मार्च
– एमएससी न्यूट्रीशन-सेमेस्टर 3 (न्यू कोर्स): 18 से 26 फरवरी
– एमए/एमएससी मैथ्स- सेमेस्टर 3 (सीबीसीएस): 18 फरवरी से 2 मार्च
– एमए/एमएससी मैथ्स- सेमेस्टर तीन (एक्जम्प्टेड/बैकपेपर/इम्प्रूवमेंट): 18 फरवरी से 9 मार्च
– एमकॉम सेमेस्टर तीन- (ओल्ड कोर्स- एक्जम्प्टेड/बैकपेपर/इम्प्रूवमेंट)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Ένα παζλ για όσους έχουν εξαιρετική όρ" Πού είναι κρυμμένος ο αριθμός 94; Όλοι βλέπουν καμηλοπαρδάλεις Μια απροσδόκητη απάντηση Αναζητήστε 3 διαφορές Πρέπει να βρείτε τον πονηρό σκύλο σε 8 δ (Deberás Ένα δύσκολο λογικό πρόβλημα πρέπει