लाइफस्टाइल

होंडा ने लॉन्च की 100cc वाली शाइन, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की सारी जानकारी…

नई दिल्ली| नई दिल्ली ऑटो डेस्क। होंडा ने पूरी तरह से नई 100cc बाइक के साथ स्प्लेंडर को चुनौती देने का फैसला किया है। होंडा शाइन 100 के नाम से जानी जाने वाली यह नई मोटरसाइकिल अब भारत में 64,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की गई है। बुकिंग आज से खुल गई है। प्रोडक्शन अगले महीने से शुरू होगा, जबकि डिलीवरी मई 2023 से शुरू होगी। शाइन 100 एक नए 100cc इंजन द्वारा संचालित होगी। अब शाइन माइलेज भी काफी अच्छी देगी।

इसके एर्गोनॉमिक्स को बेहतरीन करने के लिए सीट साइज लंबी कर दी गई है। डेली इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों के हिसाब से इस बाइक को बनाया गया है। सीट की ऊंचाई 768mm होगी और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 168mm होगा।

होड़ा स्प्लेंडर को देगी जोरदार टक्कर

100 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट भारत में कुल मोटरसाइकिल बिक्री का 33 फीसद मार्केट शेयर है। जहां 33 फीसद का एक बड़ा हिस्सा हीरो मोटोकॉर्प ने कब्जा किया हुआ है, जिसमें स्प्लेंडर रेंज की अच्छी खासी मांग है।

स्प्लेंडर की मासिक बिक्री लगभग 2.5 लाख यूनिट है। होंडा इस सेगमेंट में मौजूद नहीं है, जिससे मोटरसाइकिल बाजार के एक तिहाई हिस्से में प्रतिस्पर्धा नहीं है। शाइन 100 के लॉन्च के साथ, होंडा का लक्ष्य स्प्लेंडर को टक्कर देना है।

Honda Shine 100 खासियत

नई होंडा शाइन 100 को भारत में 5 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। नई शाइन 100 मोटरसाइकिल का ग्राउंड क्लीयरेंस 168 मिमी और सीट की ऊंचाई 786 मिमी है। नई होंडा शाइन 100 में कम राइड हाइट के साथ लंबी सीट होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button