लाइफस्टाइल

आईफोन 14 सीरीज की लॉन्चिंग आज

Apple का ‘Far Out' लॉन्च इवेंट आज यानी 7 सितंबर को रात में होने वाला है। एपल के इस इवेंट की शुरुआत आज रात 10:30 बजे होगी जिसे आप एपल के यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पर देख सकेंगे। एपल ने इस इवेंट के लिए पिछले महीने ही मीडिया इनवाइट भेजा था। Apple के इस इवेंट में iPhone 14 सीरीज की लॉन्चिंग होने वाली है जिसके तहत iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Max और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किए जाएंगे। कहा जा रहा है कि एपल इस बार आईफोन 14 मिनी को लॉन्च नहीं करेगी। इस इवेंट में Apple Watch Series 8, Watch Pro और AirPods Pro 2 की भी लॉन्चिंग होने वाली है।Apple iPhone 14 सीरीज के फीचर्स कई महीने से लीक हो रहे हैं। iPhone 14 और iPhone 14 Max में डिजाइन को लेकर कुछ बदलाव शायद ही दिखेगा लेकिन iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को नई डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। कहा जा रहा है कि iPhone 14 Pro मॉडल में दो कटआउट मिलेंगे जिनमें एक टैबलेट जैसा और दूसरा पंचहोल कटआउट होगा। इसी नॉच में कैमरा और माइक्रोफोन के लिए प्राइवेसी इंडिकेटर रहेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button