भोपालमध्य प्रदेश

प्रदेश कई जिलों में कोल्ड वेव और पाले का अलर्ट, 4 दिन बाद बारिश के आसार

भोपाल
 उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने पूरे मध्य प्रदेश को ठंड और शीतलहर के चपेट में ले लिया है। प्रदेश के कई जिलों में लगातार तापमान में गिरावट देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में सबसे न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस नौगांव में दर्ज किया गया है ।मौसम विभाग ने आज मंगलवार 21 दिसंबर 2021 को 10 जिलों में कोल्ड वेव  का येलो अलर्ट जारी किया गया है।वही 4  जिलों में पाला पड़ने की भी चेतावनी जारी की गई है।इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती है।

एमपी मौसम विभाग ने उमरिया, सागर, छतरपुर, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, खंडवा, खरगोन, सिवनी और ग्वालियर जिलों में कहीं कहीं शीतलहर, नरसिंहपुर, खरगोन, खंडवा, धार, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, सीधी, सिवनी, सिंगरौली, मंदसौर, नीमच जिलों में शीतलदिन और उमरिया,ग्वालियर, छतरपुर और रायसेन में पाला पड़ने के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही 14किमी/ घंटा की रफ्तार चलने के आसार है।

एमपी मौसम विभाग (MP Weather Department) के अनुसार, अगले 48 घंटे बाद मौसम बदलने के आसार है, फिलहाल दो दिन तक कड़ाके की ठंड, शीतलहर और पाला पड़ने के आसार है। बुधवार 22 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत में पहुंचने की संभावना है, जिसके प्रभाव से हवाओं का रुख बदलेगा। इसके बाद रात और दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के अनुसार 25 दिसंबर के आसपास ग्वालियर-चंबल में हल्की बारिश की संभावना है और इससे ठंड से कुछ राहत मिलने लगेगी।

मौसम विभाग (MP Weather update Today) के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान नौगांव का न्‍यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्‍सियस, उमरिया में न्‍यूनतम तापमान 2.1 डिग्री, ग्‍वालियर और पचमढ़ी में 2.2 डिग्री, खजुराहो में 2.4 डिग्री, रायसेन में 3 डिग्री और खरगोन में 4.4 डिग्री सेल्‍सियस रहा। मंगलवार को राजधानी भोपाल में न्‍यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्‍सियस दर्ज किया गया, जो सामान्‍य से 5.2 डिग्री सेल्‍सियस कम रहा।अधिकतर शहरों में रात का पारा 10 डिग्री से कम पर बना हुआ है।वही सबसे ठंडा दिन पन्ना, अशोकनगर (ईसागढ़), सीधी, रीवा (मऊगंज) और खरगोन में 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे पारा रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button