भोपालमध्य प्रदेश

पुलवामा हमले को खुफिया विफलता बताकर घिरे दिग्‍विजय, शिवराज बोले- इनकी बुद्धि फेल हो गई, नरोत्‍तम ने भी घेरा

भोपाल ।   कांग्रेस के राज्‍यसभा सदस्‍य व पूर्व मुख्‍यमंत्री दिग्‍विजय सिंह अक्‍सर ऐसे अटपटे बयान दे देते हैं, जिससे विरोधियों को उन्‍हें घेरने का मौका मिल जाता है। आज पुलवामा हमले की बरसी की बरसी है। इस मौके पर दिग्‍विजय ने पुलवामा के बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ऐसी बात कह दी, जिससे वह एक बार फिर विरोधियों के निशाने पर आ गए। दिग्‍विजय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ' आज हम उन 40 सीआरपीएफ बलिदानियों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो पुलवामा में खुफिया तंत्र की विफलता के कारण बलिदान हो गए। मुझे उम्मीद है कि सभी शहीद परिवारों का उचित पुनर्वास किया गया होगा।' दिग्‍विजय के इस वक्‍तव्‍य पर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मंगलवार सुबह मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान शिवराज ने कहा कि मुझे लगता है कि दिग्‍विजय सिंह की बुद्धि फेल हो गई है। यह उसका फेल्‍योर है। वे देश की सेना का अपमान करते हैं। जांच दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी के डीएनए की होनी चाहिये, जो भारत जोड़ने के नाम पर तोड़ने वालों के साथ यात्रा करते हैं। सोनिया जी और राहुल जी को इसका जवाब देना चाहिये।'

आइएसआइ के एजेंट जैसी भाषा – नरोत्‍तम मिश्रा

प्रदेश के गृहमंत्री और भाजपा नेता डा. नरोत्‍तम मिश्रा ने भी इसको लेकर दिग्‍विजय सिंह को निशाने पर लिया और कहा कि उनका ट्वीट देखकर ऐसा लगा मानो किसी आइएसआइ एजेंट ने किया हो। भारत माता की प्राण-पण से सेवा कर अपने प्राणों का बलिदान देने वालों पर भी वह तंज कसने से नहीं चूके। मुझे लगता है कि भारतीय सेना के मनोबल को तोड़ना और तंज कसना दिग्विजय सिंह और कांग्रेस पार्टी की आदत हो गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button