फतेहाबाद-चन्द्रावतीगंज होकर चलेगी काशी महाकाल एक्सप्रेस
फतेहाबाद-चन्द्रावतीगंज होकर चलेगी काशी महाकाल एक्सप्रेस
इंदौर। लंबे इंतजार के बाद सोमवार से शुरू हुए फतेहाबाद, चन्द्रावतीगंज, उज्जैन ट्रेक से रेलवे अब मेमू ट्रेन के अलावा दूसरी ट्रेनों का संचालन भी शुरू कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से इंदौर के बीच चलने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस का संचालन भी इसी रुट से किया जाएगा। इसके अलावा महू-प्रयागराज एक्सप्रेस को संचालन भी इसी फतेहाबाद रुट से किया जाएगा।
मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीणा ने बताया कि गाड़ी संख्या 82403-82404 वाराणसी-इंदौर-वाराणसी महाकाल सुपरफास्ट साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 82401-82402 वाराणसी-इंदौर-वाराणसी महाकाल सुपरफास्ट द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस का संचालन हम फिर से शुरू करने जा रहे हैं। गाड़ी संख्या 82401 वाराणसी-इंदौर महाकाल द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 नवम्बर से अगली सूचना तक वाराणसी से प्रति मंगलवार एवं गुरुवार को दोपहर 2.45 बजे चलकर हर बुधवार एवं शुक्रवार को सुबह 9.05 बजे इंदौर पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 82402 इंदौर-वाराणसी महाकाल द्विसाप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 नवम्बर से अगली सूचना तक इंदौर से प्रति बुधवार एवं शुक्रवार को सुबह 10.15 बजे चल कर प्रति गुरुवार एवं शनिवार को वाराणसी स्टेशन सुबह पांच बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर एवं उज्जैन स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। मीणा ने बताया कि इसी तरह गाड़ी संख्या 82403 वाराणसी-इंदौर महाकाल साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 21 नवम्बर से अगली सूचना तक वाराणसी से प्रति रविवार को दोपहर 3.15 बजे चल कर सोमवार को 9.05 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 82404 इंदौर-वाराणसी महाकाल साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 22 नवम्बर से अगली सूचना तक इंदौर से प्रति सोमवार को 10.15 बजे चलकर मंगलवार को वाराणसी स्टेशन पर सुबह पांच बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में प्रयागराज, कानपुर, झांसी, बीना, संत हिरदाराम नगर एवं उज्जैन स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। पहले इस ट्रेन का संचालन उज्जैन से इंदौर वाया देवास किया जा रहा था, अब वाया फतेहाबाद-चंद्रावतीगंज किया जाएगा।