मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री करेंगे जल महोत्सव का शुभारंभ

- महोत्सव के छठवें संस्करण की शुरुआत 20 नवंबर से

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खंडवा के हनुवंतिया टापू में जल महोत्सव के छठवें संस्करण का 20 नवंबर 2021 को शुभारंभ करेंगे। पिछले वर्षाे के पर्यटकों के उत्साह और रूझानों को देखते हुए इस वर्ष भी जल महोत्सव की अवधि को दो माह तक रखा गया है। यह महोत्सव 20 जनवरी 2022 को समाप्त होगा। ‘’जल महोत्सव’’ में आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए इंदौर से हनुवंतिया आने जाने हेतु प्रतिदिन दो माह तक बस का संचालन भी किया जाएगा।
प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि जल महोत्सव के दौरान लग्जरी रीगल सीरीज बोट, 40फीट हाई रोप स्विंग, जिपसायकल आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहेंगे। पर्यटक एडवेन्चर से संबंधित सभी गतिविधियों जैसे पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, स्घ्पीडबोट, जेटस्घ्काई, मोटर बोटराइडिंग, हॉटएयरबैलूनिंग, साइकलिंग, क्रूज़बोटिंग, आइलैंडकैम्पिंग, स्टारगेज़िंग, बर्डवॉचिंग आदि का भी आनंद ले सकेंगे।
प्रमुख सचिव श्री शुक्ला ने कहा कि यह महोत्घ्सव स्थानीय कला, शिल्प, लोक संगीत, नृत्य और व्यंजनों के माध्यम से प्रदेश के जीवन, संस्कृति, रीति-रिवाजों और समृद्ध परंपराओं का अनुभव करने के लिए एक आदर्श मंच होगा। श्जल महोत्सवश् में साहसिक खेलों को ध्घ्यान में रखते हुए उत्साहवर्धक गतिविधियों के आयोजनों का निर्णय लिया गया है।
टेन्ट सिटी
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नवाचारों में सदैव अग्रणी रहा है। इसी श्रृंखला में सनसेटडेज़र्टकैम्घ्प के साथ मिलकर इंदिरा सागर बांध में स्थित हनुवंतिया टापू में टेन्घ्टसिटी का संचालन 1 नवंबर 2021 से पर्यटकों के लिए किया जा रहा है। टेन्घ्टसिटी में 104लग्घ्ज़रीस्विसटेन्घ्ट्स के साथ-साथ कॉर्पाेरेट सम्मेलनों के लिए एसी सम्मेलन हॉल की भी सुविधा होगी।
कोविड -19 महामारी की गम्घ्भीरता को ध्घ्यान में रखते हुए केन्घ्द्र व राज्घ्य सरकार द्वारा जारी किये गए सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जायेगा। जल महोत्घ्सव में आने वाले समस्घ्त पर्यटकों को मास्घ्क लगाना अनिवार्य होगा, पर्यटको को मास्घ्क व सेनीटाइजर्स भी उपलब्घ्ध कराये जायेंगे। इसके साथ ही टेंट सिटी में विभिन्घ्नस्घ्थानों पर भी सेनीटाइजरस्घ्टैंड लगाये जायेंगे।
हनुवंतिया टापू
“हनुवंतिया टापू” “इंदिरा सागर बांध” के तट पर स्थित एक अद्भुत और अविश्वसनीय पर्यटन स्घ्थल है। इस गंतव्य को पर्यटकों से रूबरू कराने हेतु पर्यटन विभाग ने एक रिसॉर्ट का निर्माण किया है। इस स्थान पर जल महोत्घ्सव को आयोजित कर यात्रा, व्यापार, हितधारकों और संभावित निवेशकों को नए गंतव्य की सम्घ्भावनाओं का अनुभव कराना और देश के पर्यटन मानचित्र पर स्घ्थापित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देष्घ्य है। इंदिरा सागर डैम में समृद्ध जैव विविधता वाले हरे भरे द्वीप जल मार्ग साधनों द्वारा आपस में सम्घ्बद्ध है। जल महोत्सव को वर्ष 2017 में भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा सबसे अनोखे और अद्वितीय नवीन पर्यटन उत्पाद वर्ष 2015-16 हेतु नेशनल टूरिज्मअवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button