आष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

नम आंखें करती रहीं दिनभर अपने जाबांज का इंतजार

आज आ सकता है जितेंद्र कुमार वर्मा का पार्थिव शरीर, प्रशासन ने की अंतिम संस्कार की सभी तैयारियां, अस्थाई हैलीपेड भी तैयार, मुख्यमंत्री हो सकते हैं अंतिम यात्रा में शामिल

सीहोर। जिले के जाबांज जितेंद्र कुमार वर्मा केे इंतजार में दिनभर उनके परिजन सहित गांव केे लोग नम आंखों से उनका इंतजार करते रहे। हर किसी को अपने लाल का बेसर्बी से इंतजार था और हर कोेई सिर्फ यह खबर सुनने के लिए बेताब था कि उनका जाबांज गांव आ गया है। समाचार लिखे जाने तक जितेंद्र कुमार वर्मा की पार्थिव देह को लेकर ये असमंजस बना रहा कि शनिवार को भी उनकी देह आएगा या नहीं। हालांकि प्रशासन ने उनकी अंतिम यात्रा एवं अंतिम संस्कार को लेकर सभी तैैयारियां कर ली हैं। धामंदा (अमलाह) में अस्थाई हैलीपेड भी बनाया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनकी अंतिम यात्रा मेें शामिल हो सकते हैं।
तमिलनाडू के नीलगिरी जिले के कुन्नूर में क्रेश हुए हैलीकाप्टर में मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के जाबांज जितेंद्र कुमार वर्मा का भी निधन हो गया था। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि सभी के शव बुरी तरह से झुलस गए। इसके कारण उनकी पहचान भी ठीक से नहीं हो पा रही है। इसके चलते डीएनए टेस्ट भी कराया जा रहा है। जितेंद्र कुमार वर्मा के परिजनों का भी सैंपल लेकर सेना की टीम गुरूवार कोे धामंदा से दिल्ली पहुंची। उम्मीद थी कि शुक्रवार को उनकी डीएनए रिपोर्ट आने के बाद शाम तक उनकी पार्थिक देेह उनके पैतृक गांव धामंदा (अमलाह) पहुंच जाएगी, लेकिन डीएनए रिपोर्ट नहीं आने केे कारण जितेेंद्र कुमार वर्मा की देह नहीं लाई जा सकी। उम्मीद है कि शनिवार को उनका पार्थिक शरीर धामंदा पहुंचेगा।
अभाविप ने दी श्रद्धांजलि- फोटो
इधर जिले के जाबांज जितेंद्र कुमार वर्मा कोे श्रद्धांजलि देने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाई रेहटी द्वारा जितेंद्र कुमार वर्मा सहित हैलीकाप्टर दुर्घटना में अपनी जान गंवा चुके सभी शहीदों कोे श्रद्धांजलि दी गई। नगर के पुराने बस स्टैंड पर दीप प्रज्जवलित कर दो मिनट का मौनधारण करके सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई एवं उनकेे परिजनों को यह दुख सहने करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस दौरान अभाविप नगर ईकाई रेहटी के नगर अध्यक्ष विश्वास सितोड़िया, नगर मंत्री जतिन शर्मा, नगर उपाध्यक्ष नितिन चौहान, महाविद्यालय अध्यक्ष कृतिन जिराती, महाविद्यालय उपाध्यक्ष पुलकित चौहान, सहमंत्री प्रथम चंद्रवंशी, नगर सोशल मीडिया प्रमुख दीपेंद्र चौहान, अमित शर्मा, तरूण धोरी, शुभम शर्मा सहित अन्य लोग मौैजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button