पीआईयू सभी 1524 निर्माण कार्य समय-सीमा में पूर्ण करें: लोक निर्माण मंत्री भार्गव

भोपाल
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि लोक निर्माण परियोजना क्रियान्वयन ईकाई द्वारा प्रदेश में संचालित सभी 1524 निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जायें। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा आवंटित कार्यों में भूमि उपलब्धता की कार्रवाई तत्परता से कराई जाये, इसके लिए पी.आइ.ओ के वरिष्ठ अधिकारी, जिला प्रशासन और संबंधित विभागीय अधिकारियों से लगातार सम्पर्क में रहें। भूमि आवंटन प्रक्रिया में देरी से परियोजना की लागत में वृद्धि की संभावनाऐं बनी रहती है। उन्होंने यह निर्देश परियोजना क्रियान्वयन ईकाई द्वारा किये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए।
मंत्री भार्गव ने कहा कि स्वास्थ्य संस्थाओं के भवनों को प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में पूर्ण किये जाये। प्रगतिरत निर्माण कार्यों में वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण कर गुणवत्ता का मूल्यांकन भी करें। भार्गव ने गाँधी मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन 2000 बिस्तर के हॉस्पिटल का काम प्राथमिकता से शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने हॉस्पिटल भवन निर्माण की प्रगति की जानकारी भी अधिकारियों से ली।
अतिरिक्त परियोजना संचालक लोक निर्माण परियोजना क्रियान्वयन ईकाई भोपाल ने बताया कि गाँधी मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्माणाधीन अस्पताल भवन का कार्य दिसम्बर 2016 में विभाग को आवंटित किया गया है। प्रस्तावित कार्य में पुराने भवनों को डिसमेंटल करने, उनमें संचालित वार्ड और कार्यालय की शिफ्टिंग कार्य भी कराया गया है। साथ ही परिसर में स्थापित हवा महल को तोड़ा जाना प्रस्तावित था। किन्तु बाद में जिला प्रशासन द्वारा डिस्मेंटल करना स्थगित कर दिया। परिणाम स्वरूप मूल डिजाइन में संशोधन किया गया है। साथ ही चालू प्रोजेक्ट में नवीन कार्य फायर फायटिंग सिस्टम, भूकंप रोधी, गैस पाइप लाइन का विस्तार, कनेक्टिंग टनल ब्रिज जैसे अन्य कार्य भी जोड़े गये है। साथ ही मई 2021 में पानी की टंकी तथा एसडीपी के लिए स्थल चयन न होने के कारण कार्य पूर्ण करने में समय लगा है। शासन द्वारा इन कार्यों के अतिरिक्त प्रशासकीय स्वीकृति भी प्रदान की गई है। यह सभी कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कर लिए जाएंगे।