रिश्वत लेते टीआइ मुन्नी परिहार को लोकायुक्त की टीम ने पकड़ा

कानड़
लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने आगर मालवा जिले के कानड़ थाने की टीआइ मुन्नी परिहार को सट्टा संचालन कराने के बदले में रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। लोकायुक्त टीआइ राजेंद्र वर्मा ने बताया कि मामले में आवेदक ने लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी। जिस पर लोकायुक्त की टीम ने मामले में जांच के बाद सोमवार को कार्यवाई कर टीआइ मुन्नी परिहार को रंगेहाथों पकड़ा है।
टीआई वर्मा ने बताया कि कानड़ निवासी रितेश राठौर ने 11 अप्रैल को लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा को आवेदन देकर शिकायत की थी। जिसमे बताया था कि कानड़ थाना टीआइ मुन्नी परिहार उस पर सट्टा चलाने के लिए दबाव बना रही हैं। वह हर महीने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग भी सट्टा चलाने के एवज में कर रही हैं। शिकायत पर जांच के बाद कार्रवाई के लिए लोकायुक्त एसपी विश्वकर्मा द्वारा टीम बनाई गई। टीम ने सोमवार को टीआई राजेंद्र वर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई कर टीआइ मुन्नी परिहार को 29 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। टीआइ वर्मा ने बताया कि आवेदक ने शिकायत की थी कि टीआइ परिहार आवेदक से पिछले महीने के रिश्वत के बाकी 9000 और चालू महीने के 20 हजार रुपए मांग रही हैं।