देश

 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 133 नए मरीज, कल के मुकाबले आज केस घटे

अहमदाबाद | गुजरात में कोरोना के मामलों में फिर एक बार वृद्धि होने लगी है| हांलाकि कल के मुकाबले आज कोरोना के मरीज घटने से थोड़ी राहत की बात है| राज्य में फिर एक बार कोरोना के मामलों के बढ़ने से लोगों में दहशत है| एक ओर कोरोना और दूसरी ओर एच3एन2 ने भी लोगों को भयभीत कर रखा है| हांलाकि स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों से अपील की है कि उन्हें डरने की जरूरत नहीं बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है| मास्क लगाएं और भीड़भाड़ से दूर रहें| स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना के ताजा आंकड़ों के मुताबिक आज राज्यभर में कुल 133 नए मरीज सामने आए हैं| जिसमें सबसे अधिक 70 केस अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में दर्ज हुए हैं| जबकि मेहसाणा में 16, राजकोट में 11, सूरत में 10, वडोदरा में 6, भरुच, वलसाड, भावनगर, गांधीनगर में 3-3, पोरबंदर में 2, अमरेली, गिर सोमनाथ, जामनगर, महीसागर, मोरबी, सुरेन्द्रनगर में कोरोना के 1-1 मामले दर्ज हुए हैं| इसी के साथ राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 740 हो गई है| जिसमें 5 मरीज वेन्टीलेटर पर हैं| पिछले 24 घंटों में 48 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है| गुजरात समेत देशभर में फिर एक बार कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल, कर्णाटक, गुजरात और तेलंगाना के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर आवश्यक सतर्कता और कोविड निरोधी गाइडलाइन का पालन करने का आदेश दिया है| स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक टेस्ट कराना, कोरोना केसों की लगातार मोनिटरिंग करना, नए फ्लू, वायरस या इन्फ्युएंजा की मोनिटरिंग, जिनोम सिक्वेसिंग और कोविड प्रोटोकोल का पालन करने का आदेश दिया गया है|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button