सिरसा में अजय चौटाला ने कहा- एचएसवीपी को देय अधिक राशि की समस्या काे हल करवाने का करेंगे प्रयास

सिरसा
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 19 पार्ट वन तथा 20 पार्ट 3 के आमंत्रण पर जननायक जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला सेक्टर 20 पार्ट 3 के भाईचारा पार्क में पहुंचे। एन्हांसमेंट के मुद्दे का निपटारा करवाने के लिए सेक्टर वासियों का सहयोग व समर्थन देने के वादा किया। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा वे सेक्टर वासियों के साथ है। वह एचएसवीपी से उनकी अधिक देय राशि की समस्या काे हल करवाने का प्रयास करेंगे। गौरतलब है कि एचएसवीपी द्वारा सेक्टर वासियों पर भारी भरकम एन्हांसमेंट डाली गई है। जिसका सेक्टर वासी लंबे समय से विरोध कर रहे हैं।
रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर 20 पार्ट 3 के प्रधान राजपाल सिंह ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सराहनीय प्रयासों से सेक्टवासी मुख्य प्रशासक एचएसवीपी से ईडीसी का एरिया हटवाने, एन्हांसमेंट की किश्तों पर लगाए 15 प्रतिशत ब्याज को ठीक करवाने तथा गलत नोटिस वापिस करवाने की सहमति लेने में कामयाब हुए हैं। लेकिन अभी तक पहली एन्हांसमेंट में सेक्टरवासियों द्वारा वहन किए गए लगभग 1000 रुपये प्रति वर्ग मीटर के मुद्दे को हल करवाना बाकी है।
राजपाल सिंह ने पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. चौ. देवीलाल द्वारा दिए गए सराहनीय कार्यों का जिक्र करते हुए डा. अजय सिंह चौटाला से निवेदन किया कि वे भी चौ. देवीलाल की नीतियों का अनुसरण करते हुए सेक्टर वासियों द्वारा पहली एन्हांसमेंट में अधिक देय राशि 1000 रुपये प्रति वर्गमीटर को वापस दिलवाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री द्वारा एन्हांसमेंट के मुद्दे दिलवाई गई राहत से सिरसा ही नहीं बल्कि प्रदेश के सभी सेक्टरवासियों को लाभ होगा। मंच संचालन महासचिव कुलदीप सिंह ने किया। इस अवसर पर जजपा के राष्ट्रीय महासचिव राधेश्याम शर्मा , जिलाध्यक्ष सरबजीत सिंह मसीतां, सुखराज सिंह, बंटी शर्मा, कृष्ण झोरड़, अनिल आइतान, होशियार सिंह कस्वां, सुखबीर सिंह सिमर व लखमी चंद मौजूद रहे।