फुटपाथ पर ठिठुर रहे थे लोग, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ‘मसीहा’ बनकर पहुंचे
कोटा
राजस्थान के कई जिलों में लगातार ठिठुरती ठंड से लोगों के हाल बेहाल हो रहे हैं। वही हालात शिक्षानगरी कोटा में भी देखने को मिल रहे हैं। शहर में कई जगहों पर फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रात गुजारना मुश्किल हो रहा है। इस ठिठुरती ठंड में लोगों को राहत देने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इन लोगों के बीच पहुंचे और इनको कंबल ओढ़ाया। सोमवार देर रात को बिरला शहर के भ्रमण पर निकले और छावनी फ्लाईओवर के नीचे सो रहे लोगों से मुलाकात की और उनको कंबल ओढाकर सुरक्षित स्थान पर सोने की सलाह भी दी।
संसदीय क्षेत्र के 11 दिवसीय प्रवास पर हैं बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला अपने 11 दिवसीय कोटा-बूंदी संसदीय प्रवास पर हैं। ऐसे में सोमवार देर रात को बिरला ने अपने संकल्प को आगे बढ़ाते हुए छावनी फ्लाईओवर के नीचे पहुंचकर फुटपाथ पर सो रहे लोगों की समस्याओं को सुना। इसके साथ ही बिरला ने जल्द ही रैन बसेरा बनने की बात भी कहीं। बिरला ने कहा कि सर्दी और बरसात से बचने के लिए रैन बसेरे बनाए जाएंगे, ताकि इन लोगों को वहां पर सुविधा उपलब्ध हो सके।
हर साल सर्दियों में बिरला चलाते हैं कंबल निधि अभियान
लोकसभा अध्यक्ष बनने से पहले ओम बिरला ने कंबल निधि अभियान की शुरुआत की थी। जिसके तहत सर्दी से लोगों को राहत देने के लिए बिरला शहर की सड़कों पर घूमकर उनको कंबल ओढ़ाते थे। बिरला का यह अभियान आज भी निरंतर जारी है। शहर में कहीं पर भी फुटपाथ पर या फ्लाईओवर के नीचे सर्दी में लोगों के ठिठुरने की जानकारी बिरला को मिलती है, तो वह तुरंत ही उनतक कंबल पहुंचाकर राहत प्रदान करते हैं।
बिरला के इस अभियान की PM मोदी भी करते हैं तारीफ़
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा हर साल चलाए जाते कंबल निधि अभियान की तारीफ करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पीछे नहीं हैं। बिरला को लोकसभा अध्यक्ष बनाए जाने के दौरान भी संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरला के इस अभियान की काफी तारीफ की थी और कहा था कि एक जनप्रतिनिधि का जो फर्ज आम जनता के लिए होता हैं उसको ओम बिरला बखूबी निभाते आ रहे हैं। वह हमेशा जनता के बीच रहकर काम करते हैं। मोदी के इस इस भाषण के बाद पूरा सदन बिरला की तारीफों और तालियों से गूंज उठा था।