देश

सीएसजेएमयू के पत्रकारिता विभाग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वेबिनार आयोजित

मीडिया फील्ड में तेजी से बढ़ रही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मांगः डॉ. हेमलता
कानपुर
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषय पर कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की प्रेरणा से एक वेबिनार का आयोजन किया गया। विषय विशेषज्ञ के रूप में सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ हरियाणा की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हेमलता ने वर्चुअल माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मीडिया में जरूरतों पर प्रकाश डाला। उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की तमाम बारीकियों के बारे में बताते हुए कहा कि यह कंप्यूटर विज्ञान की एक ऐसी शाखा है, जिसका काम बुद्धिमान मशीन बनाना है। चूंकि मीडिया का भी उपयोग अब पूरी तरह से कम्प्यूटराइज हो गया है, इसलिए अब इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मांग होने लगी है।

डॉ. हेमलता ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का अर्थ है एक मशीन में सोचने-समझने और निर्णय लेने की क्षमता का विकास करना। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को कंप्यूटर साइंस का सबसे उन्नत रूप माना जाता है और इसमें एक ऐसा दिमाग बनाया जाता है, जो इंसानों की तरह सोच सके। इससे मीडिया सेक्टर में बहुत से डेटा न सिर्फ सुरक्षित रखा जा सकता है, बल्कि जरूरत के मुताबिक उनका बखूबी उपयोग भी किया जा सकता है। विशिष्ट वक्ता के रूप में जिम्स, नई दिल्ली के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. उत्सव कृष्ण मुरारी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को मीडिया और मीडिया शिक्षा दोनों के लिए आवश्यक बताते हुए इसके लिए प्रशिक्षण पर जोर दिया।

वेबिनार का संचालन विभाग के कंप्यूटर प्रशिक्षक प्रेम किशोर शुक्ला ने किया। उन्होंने विषय की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराया। धन्यवाद ज्ञापन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दिवाकर अवस्थी ने किया। वेबिनार में विभागाध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र पाण्डेय, डॉ. जितेन्द्र डबराल, डॉ. रश्मि गौतम, डॉ. ओमशंकर गुप्ता, विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा, सागर कन्नौजिया, मीडिया टीम के शुभा सिंह, सौरव सिंह, रोहित, आदित्य, रतन कुशवाहा, आदर्श, शुभम सिंह समेत विभाग के छात्र-छात्राओं ने शिरकत किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button