Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सलकनपुर, आंवलीघाट आने वाले श्रद्धालुओं के लिए की जाए सभी जरूरी व्यवस्थाएं: कलेक्टर प्रवीण सिंह

- नवरात्रि-अमावस्या को लेकर सलकनपुर एवं आंवलीघाट में लगाई अधिकारियों की ड्यूटी

सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने आगामी 2 अक्टूबर को पितृमोक्ष अमावस्या पर आंवलीघाट पर बड़ी संख्या में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के स्नान के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान 3 अक्टूबर से शुरू हो रही नवरात्रि को लेकर भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने आंवलीघाट पर श्रद्धालुओं के स्नान के लिए और श्रद्धालु अधिक गहराई में न जाए, इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने आंवलीघाट में जिला सेनानी, होमगार्ड, वाटर बोर्ड लगाने, वाहनों के लिए पार्किंग स्थल, पेयजल, पर्याप्त रोशनी, साफ-सफाई, गोताखोर एवं पुलिस जवान तैनात करने के निर्देश दिए। यातायात को सुगम बनाने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस एवं अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश देते हुए पीएमजीएसवाय एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को खराब सड़कों की मरम्मत करवाने के निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही 3 अक्टूबर से शुरू हो रही शारदीय नवरात्रि पर्व के दौरान सलकनपुर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा, व्यवस्था सहित उन्हें अन्य मूलभूत सुविधाएं देने के साथ ही यहां पर अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई है। कलेक्टर प्रवीण सिंह समय-सीमा पत्रकों के निराकरण के लिए जिला पंचायत सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को पूर्व से विभागीय लंबित आवेदनों के निराकरण करने और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने विभाग की लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन की आमजन की शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में जिले की नम्बर वन रैंक बनाये रखने के लिए अधिक से अधिक शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा कि शारदीय नवरात्री पर विजयासन देवी के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सलकनपुर आगमन होता है। उन्होंने आगामी 3 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले नवरात्रि पर सलकनपुर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं इस प्रकार से की जाए कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो और सभी श्रद्धालु सुविधाजनक ढंग से पूजा-अर्चना कर सकें।
नवरात्रि-अमावस्या को लेकर सलकनपुर एवं आंवलीघाट में लगाई अधिकारियों की ड्यूटी-
3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर 2024 तक नवरात्रि पर्व मनाया जाएगा। जिले के प्रसिद्ध सलकनपुर देवी मंदिर में नवरात्रि पर्व के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु, भक्त पहुंचेंगे। इस दौरान व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। नवरात्रि से एक दिन पहले पड़ने वाली पित्रमोक्ष अमावस्या को लेकर भी प्रसिद्ध नर्मदा तट आंवलीघाट पर भी अधिकारी-कर्मचारिचों की ड्यूटी लगाई है।
कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जारी निर्देशानुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं बुदनी के जनपद पंचायत सीईओ की कार्यक्रम के दौरान पेयजल की व्यवस्था के लिए, विद्युत व्यवस्था के लिए बिजली कंपनी के अधिकारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की कार्यक्रम के दौरान मंदिर परिसर पर स्थाई रूप से पर्याप्त संख्या में एम्बुलेंसमय डॉक्टर्स टीम एवं आवश्यक जीवन रक्षक औषधियों की व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगाई है। इसी तरह सीएमओ नगर परिषद बुदनी/रेहटी की कार्यक्रम स्थल पर फायर ब्रिगेड वाहन/फायर फायटर/साफ-सफाई एवं चलित शौचालय की व्यवस्थाओं, कार्यपालन यंत्री लोनिवि बुदनी की मंदिर परिसर में बैरिकेडिंग के लिए ड्यूटी लगाई गई है।
नवरात्रि से पहले पितृमोक्ष अमावस्या के अवसर पर एक दिन आंवलीघाट पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में आगमन होता है। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने इस दौरान आंवलीघाट पर भी 1 अक्टूबर से कार्यक्रम समाप्ति तक कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे एवं सुरक्षा की दृष्टि से नदी घाटों पर गोताखोर एवं नाव आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे। कलेक्टर द्वारा जारी निर्देशानुसार तहसीलदार रेहटी भूपेन्द्र कैलासिया, रितेश जोशी तहसीलदार, सौरभ शर्मा, नायब तहसीलदार रेहटी युग्विजय यादव, संदीप गौर, अति तहसीलदार ओमप्रकाश चोरमा की ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए संयुक्त कलेक्टर आनंद राजावत की ड्यूटी आंवलीघाट पर लगाई गई है। आंवलीघाट पर अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, मप्र विद्युत मंडल के उप महाप्रबंधक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीहोर, जिला होमगार्ड अधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं नगर परिषद बुधनी एवं रेहटी, बुधनी जनपद सीईओ एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री की ड्यूटी लगाई गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button