रेत पर रार… कारोबारियों में तकरार, कैसे करें व्यापार…
यहां पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान तो इन समस्याओं से घिर गए, दिया आश्वासन
सीहोर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने संसदीय क्षेत्र विदिशा लोकसभा के इछावर, बुधनी एवं खातेगांव विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचे। इस दौरान रास्ते में उनके काफिले को रोककर पीड़ितों ने उन्हें अपनी समस्याएं बताई। दरअसल केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से रवाना होकर सीहोर, इछावर, लाड़कुई होते हुए भैरूंदा पहुंचे। सीहोर में सेंड ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने इंदौर-भोपाल हाईवे धबोटी जोड़ के पास एसोसिएशन अध्यक्ष गौतम त्यागी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह से मुलाकात की एवं रेत कारोबार में आ रही परेशानियों को बताया एवं ज्ञापन देकर परेशानियों से अवगत कराते हुए कहा कि कृषि कार्य उपयोगी ट्रैक्टर-
ट्रालियों के माध्यम से अवैधानिक रूप से नर्मदा रेत का परिवहन किया जा रहा है। कामर्शियल व्हीकल में नहीं आने के बावजूद यह लोग रेत का कारोबार कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने समस्या को लेकर आश्वासन दिया है। इसके बाद भैरूंदा के रास्ते में उनके काफिले को रोककर पहले तो अतिथि शिक्षकों ने अपनी आपबीती सुनाई एवं शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए बयान से आहत बताते हुए मुख्यमंत्री रहते हुए किए गए वायदे को भी याद दिलाया। इसमें बताया कि मुख्यमंत्री रहते उन्होंने अतिथि शिक्षकों को नियमित करने का वादा किया था, लेकिन अब तो उन्हें बाहर ही कर दिया गया है। अतिथि शिक्षकों ने कहा कि स्कूल शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए बयान से वे बेहद आहत भी हैं एवं उनका मनोबल टूट गया है। ऐसे में अब वे ही उनकी आखिरी उम्मीद हैं। इस पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आश्वासन दिया है कि वे उनके गिए गए वायदों को पूरा करवाने हर तरह के प्रयास करेंगे। भैरूंदा में स्तुति बिहार कॉलोनी के निवासियों ने भी केंद्रीय मंत्री श्री चौहान के काफिले को रोककर कालोनी की समस्याओं से अवगत कराया, साथ ही कालोनाइजर पर कार्रवाई करने की बात भी कही। उन्होंने बताया कि बिल्डर ने पागल बनाकर कालोनी काट दी अब यहां पर समस्याएं ही समस्याएं हैं। कॉलोनी में सड़कें, नाली नहीं बनाई गई, जिसके कारण बारिश के दिनों में सबसे ज्यादा परेशानियां आती हैं। एसडीएम को भी इसकी शिकायत की गई थी। केंद्रीय मंत्री ने इस संबंध में कलेक्टर से चर्चा करने की बात कही है।
सीहोर सेंड ट्रक ओनर्स एसोसिएशन ने बताई ये समस्या –
रेत व्यापार चौपट होने से हैरान, परेशान सीहोर सेंड ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने केंद्रीय कृषि मंत्री एवं विदिशा संसदीय क्षेत्र से सांसद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर-भोपाल हाईवे धबोटी जोड़ के पास प्रवास के दौरान एसोसिएशन अध्यक्ष गौतम त्यागी के नेतृत्व में मुलाकात की। इस दौरान सीहोर जिले के रेत कारोबारियो ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन देकर परेशानियों से अवगत कराते हुए कहा कि कृषि कार्य उपयोगी ट्रैक्टर-ट्रालियों के माध्यम से अवैधानिक रूप से नर्मदा रेत का परिवहन किया जा रहा है। कामर्शियल व्हीकल में नहीं आने के बावजूद यह लोग रेत का कारोबार कर रहे हैं। ट्रैक्टर-ट्राली संचालक को किसी प्रकार का कोई भी टैक्स खनिज विभाग, परिवहन विभाग सहित अन्य विभाग को नहीं देता होता है, जबकि रेत का वर्षों से कारोबार कर रहे डंपर ट्रक मालिकों को अनेक प्रकार की रॉयल्टी और टैक्स अदा करना होता है। रेत परिवहन करने वाले ट्रैक्टर ट्राली के मालिक सरकार को भी करोड़ों रुपए के टैक्स की हानि पहुंचा रहे हैं और हमारे रेत कारोबार को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। रेत व्यापारियों ने कहा कि कई बार कलेक्टर, एसडीएम, खनिज अधिकारी को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन समस्या का निराकरण नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रेत कारोबारियों के हित में और ट्रैक्टर-ट्रालियों से रेत परिवहन पर प्रतिबंध लगाने को लेकर सीहोर कलेक्टर से चर्चा करने की बात कही गई। सीहोर सेंड ओनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष गौतम त्यागी के नेतृत्व में सदस्यों के द्वारा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का फूलमाला पहनाकर, ढोल-बाजों के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से चेतन जाट, दिलीप सिंह, राहुल वर्मा, यज्ञेश राठौर सहित बड़ी संख्या में रेत कारोबारी शामिल रहे।