Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

गाय की मौत, दुष्कर्म की आशंका, पुलिस जांच में जुटी!

- रेहटी थानान्तर्गत ग्राम पंचायत दिगवाड़ का मामला, पुलिस कर रही हर पहलू पर छानबीन

सीहोर। जिले के रेहटी थानान्तर्गत ग्राम पंचायत दिगवाड़ में एक गाय की मौत के बाद सामने आए सीसीटीव्ही फुटेज से बवाल मच गया है। सीसीटीव्ही फुटेज में एक व्यक्ति अर्धनग्न अवस्था में गाय को खींचकर नाली में धकेलता हुआ नजर आ रहा है। इससे आशंका जताई

जा रही है कि गाय के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर उसे मारा गया है। ग्रामीण भी इस बात से इनकार नहीं कर रहे हैं। घटना का सीसीटीव्ही फुटेज सामने आने के बाद पुलिस एवं जिला प्रशासन सक्रिय हो गया। हालांकि अब तक ये पुष्टि नहीं हो सकी है कि गाय के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ होगी। पुलिस इस मामले को लेकर हर पहलुओं पर छानबीन कर रही है। घटना के सामने आने के बाद एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर, रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे सहित पुलिस टीम, रेहटी तहसीलदार भूपेंद्र कैलाशिया, हल्का पटवारी भी ग्राम दिगवाड़ पहुंचे एवं घटना की जानकारी जुटाई। फिलहाल पुलिस टीम इस मामले की पड़ताल करने में जुटी हुई है। पुलिस को इस मामले में एक संदिग्ध का पता चला है, जिसकी तलाश में टीम रवाना की गई है।

पोस्टमार्टम के बाद गाय को दफनाया –

गाय की मौत के बाद भैरूंदा पशु चिकित्सालय में पदस्थ पशु चिकित्सक डॉ. मनोज बलोदिया भी अपने अधीनस्थ स्टॉफ के साथ ग्राम दिगवाड़ पहुंचे एवं उन्होंने गाय का पोस्टमार्टम कराया। प्रारंभिक जांच में गाय के अंदर बड़ी मात्रा में पॉलीथिन भी पाई गई है एवं गाय को इंफेक्शन भी निकला है। गाय का पिछला हिस्सा कुत्ते एवं अन्य जानवर खा गए, इसके कारण पोस्टमार्टम में भी परेशानियां आईं। बताया जा रहा है कि गाय की मौत तीन-चार दिन पहले हो गई थी। गाय की बॉडी सड़ने लगी थी एवं बदबू भी मार रही थी। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है उसके बाद ही स्थितियां साफ होंगी। गाय का पोस्टमार्टम कराने के बाद गाय को दफना दिया गया।
ठेकेदार की लापरवाही, नाली खुली छोड़ी-

ग्राम पंचायत दिगवाड़ में नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। रेहटी के ठेकेदार ओमप्रकाश मेहरा को इसका काम दिया गया है। नाली निर्माण करीब 7 लाख की लागत से कराया जा रहा है। गांव के पानी को नाले में निकालने के लिए यह नाली 5 से 7 फिट गहरी बनाई जा रही है, लेकिन ठेकेदार द्वारा गहरी नाली का निर्माण कराया जा रहा है और नाली खुली पड़ी हुई थी। इसी नाली में गाय को धक्का देकर मारा गया है।

इनका कहना है –
ग्राम दिगवाड़ में गाय की मौत से जुड़ा हुआ एक सीसीटीव्ही फुटेज सामने आया है। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की गई है। गाय का पोस्टमार्टम कराकर उसे दफनाया गया है। इस मामले में एक संदिग्ध की पहचान हुई है। पुलिस टीम रवाना की गई है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।
– शशांक गुर्जर, एसडीओपी, बुधनी, जिला-सीहोर 

ग्राम दिगवाड़ में गाय की मौत को लेकर एक वीडियो सामने आने के बाद ग्राम में पहुंचकर स्थिति देखी है। इस मामले में रेहटी थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है।- – भूपेंद्र कैलाशिया, तहसीलदार, रेहटी, जिला-सीहोर

गाय की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम किया गया है। प्रारंभिक तौर पर गाय के पेट में बड़ी मात्रा में पॉलीथिन निकली है एवं गाय को इंफेक्शन भी है। गाय का एक हिस्सा कुत्ते भी खा गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट एक-दो दिनों में सौंप दी जाएगी।
– डॉ. मनोज बलोदिया, पशु चिकित्सक, भैरूंदा, जिला-सीहोर

मामला बेहद गंभीर है। पुलिस को पूरी पारदर्शिता के साथ इस मामले की जांच करनी चाहिए एवं आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके सख्त से सख्त कार्यवाही करनी चाहिए।                                – – विक्रम मस्ताल शर्मा ‘हनुमानजी’, कांग्रेस नेता, बुधनी विधानसभा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button