जहर बन गई है दिल्ली की हवा, घुट घुट कर जीने को मजबूर हर इंसान

अब तक के सबसे खतरनाक स्तर पर वायु प्रदूषण का स्तर

नई दिल्ली। देश की राजधानी के फेफडों में जहरीली हवा का स्तर अब तक की सबसे खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। सोमवार यानी की आज 6 नवंबर को दिल्ली में औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 470 दर्ज किया गया, जबकि नोएडा में यह 616 के स्तर पर पहुंच गया है। यह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रदूषण स्तर से 20 गुना ज्यादा है। WHO के अनुसार शून्य से 50 के बीच का AQI ही सुरक्षित होता है। इस मान से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिल्ली में हर इंसान अब किस तरह घुट घुट कर सांसें लेने का मजबूर हो गया है।

सरकार को नहीं मिल हर मुक्ति का उपाय
हालात के तेजी से बिगडने के बाद नई दिल्ली सरकार ने सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है। बैठक में खराब एयर क्वालिटी और ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान के चौथे फेज (GRAP-IV) का सख्ती से पालन करवाने का प्लान तैयार किया जाएगा।

प्रदूषण की कोई सीमा नहीं होती
इधर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने दिल्ली में प्रदूषण के बढतेे स्तर पर अपने हाथ झटकारते हुए कहा कि प्रदूषण की कोई सीमा नहीं होती है। उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब की खराब हवा हरियाणा में भी प्रदूषण फैला रही है। उन्होंने भगवंत मान सरकार पर हरियाणा में प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाया।