गुरु ही हमारे सच्चे मार्गदर्शक, उनके बताए मार्ग पर ईमानदारी से चलना चाहिए: एसपी मयंक अवस्थी
सीहोर में नगर पालिका लाइब्रेरी सहित कई जगह हुए आयोजन

सीहोर। शिक्षक दिवस के अवसर पर नगर पालिका लाइब्रेरी हॉल में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी तथा तहसीलदार डॉ. अमित सिंह की उपस्थिति में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें छात्र-छात्राओं ने आकर्षक प्रस्तुति दी। छात्र-छात्राओं ने नाटक, मोटिवेशन गीत, समूह गान के माध्यम से सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने कहा कि गुरू हमें हमारे जीवन में सही रास्ता दिखाने एवं उस पर चलने के लिए प्रेरित करने वाले होते हैं, इसलिए गुरु के बताएं मार्ग पर ईमानदारी से चलना चाहिए, जिससे सफल हो सके। विशेष अतिथि तहसीलदार डॉ. अमित सिंह ने बताया कि भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को वर्ष 1962 से भारत में शिक्षक के सम्मान में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर आदर्श परिवार एवं आधुनिक नालंदा यूपीएससी एवं एमपीपीएससी निःशुल्क कोचिंग क्लासेज के जोईन डायरेक्टर सोनू प्रकाश प्रजापति, शिक्षक संतोष सेंगर सहित अनेक शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
रेहटी: सीएम राईज स्कूल में हुआ पूर्व शिक्षकों का सम्मान
रेहटी केे सीएम राईज स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर पूर्व शिक्षकों का सम्मान समारोह किया गया। इस दौरान नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष सुनीता हरिनारायण चौहान एवं उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा का भी सम्मान किया गया। स्कूल केे प्रभारी प्राचार्य बीएस कलमोेदिया ने जानकारी देेते हुए बताया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल के पूर्व शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले पूर्व शिक्षकों में ललिता प्रसाद शर्मा, रमेश चंद्र गुप्ता, नारायण सिंह चौहान, महेशचंद्र माहेश्वरी, रामचंदर वर्मा सहित अन्य थे। इस अवसर पर स्कूल केे छात्र-छात्राओें ने भी स्कूल के शिक्षकों कोे शिक्षक दिवस की बधाई, शुभकामनाएं दीं। इस मौैके पर शिक्षकों ने भी अपने विद्यार्थियों कोे आशीर्वाद प्रदान किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उत्कृष्ट विद्यालय में जिला स्तरीय रक्तदान एवं शिक्षक सम्मान संपन्न
सीहोर। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय के सभागार में जिला स्तरीय रक्तदान एवं शिक्षक सम्मान का आयोजन हुआ। कार्यक्रम सीहोर विधायक सुदेश राय के मुख्य आतिथ्य एवं अतिरिक्त सचिव माध्यमिक शिक्षा मंडल आईएएस शीला दाहिमा के विशेष आतिथ्य में प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के आयोजक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय, इनरव्हील, लायंस, हिताय एवं ब्लू बर्ड रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर सरस्वती वंदना से हुआ। स्वागत उद्बोधन शा. उत्कृष्ट विद्यालय प्राचार्य रवींद्र कुमार बांगरे द्वारा दिया गया। जिला यातायात प्रभारी एसआई प्राची राजपूत ने रक्तदान का महत्त्व बताया और ट्रैफिक नियमों के पालन की अपील की। मुख्य अतिथि विधायक सुदेश राय द्वारा शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी गईं एवं रक्तदान हेतु प्रेरित किया। विशेष अतिथि आईएएस शीला दाहिमा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय बगीचा है, बच्चे फूल और शिक्षक माली है। शिक्षकों को बच्चों से समन्वय कर उन्हें मार्गदर्शित करने की आवश्यकता है। इसके पश्चात् अतिथियों द्वारा जिला स्तरीय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन पुरस्कार से शिक्षकों को सम्मानित किया, शिक्षकों में उत्कृष्ट विद्यालय से एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र राय, स्वतन्त्र पाठक, संतोष सोनी, ईश्वर सिनोरिया एवं शेखर चन्द्र जैन, पीजी कॉलेज से नौरा रूथ कुमार एवं पूर्णिमा परिहार, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान से डॉ. प्रगति पांडेय, इनरव्हील क्लब अध्यक्ष शशि विजयवर्गीय, लायंस क्लब एवं ब्लू बर्ड प्राचार्य जयंत दासवानी, उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों हेतु उमेश, आशीष, अमित, शिवानी, गिरधर, निहारिका, यशिका, शैलेन्द्र, आदि को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ग्लोबल यूथ एम्बेसडर उमेश पंसारी द्वारा किया गया एवं आभार एनएनएस कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र राय ने व्यक्त किया।
शासकीय महाविद्यालय शाहगंज शिक्षक दिवस का आयोजन
सीहोर। शासकीय महाविद्यालय शाहगंज में नैक क्राइटेरिया के अंतर्गत डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर प्राचार्य आभा कनेरिया ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कु. कलश गौर ने डॉ राधाकृष्णन के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में अन्य विद्यार्थियों द्वारा कविता, गीत व अन्य विचार महाविद्यालय के शिक्षकों के लिए व्यक्त किए गए। कार्यक्रम में डॉ विजी नायर द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस एवं शिक्षकों के विद्यार्थियों के जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला गया। डॉ प्रदन्या करंदीकर विद्यार्थियों को शिक्षा ही जीवन में सर्वाेत्तम मित्र है के संबंध में अपने अनुभव व्यक्त किए।
लायंस क्लब ने किया शिक्षक दिवस पर सम्मान
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी लायंस क्लब के तत्वावधान में शहर के भोपाल नाका स्थित एक निजी स्कूल में यहां पर मौजूद शिक्षकों का सम्मान किया गया। इस मौके पर क्लब की चार्टडे खुशी उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मूल्यों का जो पतन हो रहा है। वह चिंता का विषय है। शिक्षकों को चाहिए कि वे इस गंभीर समस्या के बारे में विचार करें। शिक्षक समाज का निर्माता होता है। उसके कंधे पर विद्यार्थियों का भविष्य निर्भर करता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, उपाध्यक्ष डॉ. रिचा मोदी, सचिव रानू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीमा परिहार, चांदनी रुठिया, मोना शर्मा, आदि शामिल थे। इस दौरान क्लब की अध्यक्ष श्रीमती अग्रवाल ने कहा कि शिक्षक हमारे मार्गदर्शक होते हैं।
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर किया सम्मान
सीहोर। गुरु समान दाता नहीं, याचक शीष समान, तीन लोक की सम्पदा, सो गुरु दीन्ही दान यह कहावत कबीरदास ने बहुत पहले ही कही है। समाज में शिक्षा के समान ही शिक्षक का भी स्थान महत्वपूर्ण है। शिक्षा का कार्य शिक्षक के अभाव में संपन्न नहीं हो सकता। पुस्तकें, सूचनाएं और संदेश दे सकती हैं, किंतु संदर्भों की समायोचित तार्किक व्याख्या शिक्षक ही कर सकता है और हमारे समाज में ओर हमारे घर में बुजुर्गों का स्थान भी महत्वपूर्ण है। उक्त विचार शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम में निवासरत पूर्व शिक्षकों और बुजुर्गों के मध्य विचार गोष्ठी के दौरान केन्द्र के संचालक राहुल सिंह ने कहे। इस मौके पर यहां पर मौजूद पूर्व शिक्षक और आधा दर्जन से अधिक बुजुर्गों का समिति की ओर से राजेश भूरा यादव आदि ने पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया और स्मृति चिन्ह भेंट किए।