समाज के सुख-दुःख में सदैव सहभागी रहूंगा : पवन कुमार सेन
पिछड़ा वर्ग मोर्चा के भोपाल संभाग का सह प्रभारी बनाए जाने पर सेन-सविता समाज ने किया सम्मान

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी पवन कुमार सेन को मोर्चा के भोपाल संभाग का सह प्रभारी बनाए जाने पर सेन सविता समाज द्वारा सम्मानित किया गया। भोपाल के रिश्ता मैरिज गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में समाज बंधुओं ने उन्हें पगड़ी पहनाकर और शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्री सेन ने कहा कि सेन समाज ने देशहित में कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। हमारा समाज बहुत ही जागरूक और जिम्मेदार समाज है। उन्होंने अपने सम्मान पर समाज बंधुओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर समाज के सुख-दुःख में सहभागी रहेंगे और समाज की हर समस्या का निराकरण करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के विचार के आधार पर प्रत्येक समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान का संकल्प लेकर पूरे देश में काम कर रही है, ठीक उसी प्रकार मेरा प्रयास होगा कि मैं केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के बंधुओं को दिला सकूँ। कार्यक्रम में बैरसिया पूर्व विधायक विष्णु खत्री जी, आल इंडिया सेन महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश सेन, मध्यप्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर पवन सेन, राधा वल्लभ सेन (विधानसभा भवन)भोपाल ग्रामीण राम गोपाल सेन, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला मंत्री भूपेंद्र सेन, मंडल उपाध्याक्ष ज्ञान सेन, नगर अध्यक्ष गजेंद्र सिंह, तरकेश वर्मा, अशोक चौहान, गौरव सेन, अंशुल सेन सहित बढ़ी संख्या में समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।