Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

कार्तिकेय चौहान की होगी बुदनी विधानसभा से राजनीतिक एंट्री!

- सीहोर विधानसभा से भी दिखेंगे युवा चेहरे

सुमित शर्मा, सीहोर
9425665690
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र एवं युवा भाजपा नेता कार्तिकेय चौहान की इस बार विधानसभा चुनाव में राजनीतिक एंट्री होगी। इसकी तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही हैं। कार्तिकेय चौहान लगातार बुदनी विधानसभा में सक्रिय हैं एवं युवाओं सहित आमजनों के साथ मेल-जोल बढ़ा रहे हैं। वे लगातार बुदनी विधानसभा के दौैरेे करके जनता की समस्याओं से रूबरू हो रहे हैैं तोे वहीं खेल आयोजन करके युवाओं में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं। इधर सीहोर विधानसभा में भी कांग्रेस के युवा चेहरों में शशांक सक्सेना, राजू राजपूत, राजीव गुजराती में से किसी एक की विधानसभा चुनाव में एंट्री हो सकती है। फिलहाल सभी अपनी-अपनी दावेदारी पुख्ता करने के लिए मैदान संभाले हुए हैं। कांग्रेस भी बुदनी विधानसभा से युवा कोे चुनावी मैदान में उतारेेगी। हालांकि कई अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भी बुदनी को लेकर अपनी सक्रियता तेज कर दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बार विधानसभा चुनाव में किसकी लॉटरी लगती हैै।
मध्यप्रदेश में वर्ष-2023 में विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं। चुनाव नवंबर-दिसंबर में होंगे। उससे पहले भाजपा, कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड में आ गई है। चुनाव मेें टिकट की दावेदारी करने वालेे नेताओें ने भी अपनी जमीनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मध्यप्रदेश की राजनीति में बुदनी विधानसभा सबसे ज्यादा चर्चित विधानसभा सीटोें में रही है। दरअसल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा होने के कारण बुदनी हमेशा सुर्खियों में रहा है। वे लंबे समय से यहां से विधायक चुने जा रहे हैं, लेकिन इस बार बुदनी विधानसभा से मुख्यमंत्री के पुत्र कार्तिकेय चौहान को टिकट देकर मैदान में उतारा जा सकता है। कार्तिकेय चौहान की तैैयारियां भी इसी तरफ इशारा कर रही हैै। वे लगातार बुदनी विधानसभा में होेने वाले आयोजनों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर जनता के बीच में अपनी पैठ बना रहे हैं। बुदनी विधानसभा में होने वाले चाहे कोई सरकारी कार्यक्रम होे, निजी कार्यक्रम होे, खेल गतिविधियां होें या फिर कोई शादी समारोह या तेरहवीं का कार्यक्रम होे, इन सबमें वे शामिल होकर अपनी चुनावी तैयारियों कोे भी पुख्ता कर रहे हैं। वर्तमान मेें भी बुदनी विधानसभा क्षेेत्र में प्रेमसुंदर मेमोरियल क्रिकेेट टूर्नामेंट का आयोजन चल रहा है। इसमें कार्तिकेय चौहान लगातार शामिल होने के लिए बुदनी विधानसभा में पहुंच रहे हैं। उनकी बुदनी विधानसभा मेें सक्रियता एवं तैैयारियां इस बात कोे औैर ज्यादा पुख्ता कर रही हैैं कि इस बार शिवराज सिंह चौहान विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ते हुए अपने पुत्र कार्तिकेय चौहान कोे मैैदान में उतारेेंगे। शिवराज सिंह चौहान अब या तोे केेंद्र मेें जाकर राजनीति करेेंगेे या फिर पार्टी उन्हें कोई अन्य जिम्मेदारी दे दे।
कांग्रेस भी खेलेगी युवा चेहरे पर दांव-
बुदनी विधानसभा में कांग्रेस भी किसी युवा चेेहरेे पर अपना दांव खेलेगी। यानी इस बार युवा सर्वेज युवा में सीधी टक्कर होगी। इस बार मांग उठ रही है कि किसी स्थानीय युवा नेता कोे ही टिकट दिया जाए। दरअसल बुदनी विधानसभा में कांग्रेस ने पिछले दो चुनावों मेें बाहरी को टिकट दिया। इसका नतीजा भी कांग्रेस को भुगतना पड़ा। इस बार स्थानीय कोे टिकट देने की मांग की जा रही है। कांग्रेस के स्थानीय नेताओें में अर्जुन शर्मा निक्की का नाम प्रबल दावेदारों में शुमार किया जा रहा है। वे स्थानीय होने के साथ-साथ ब्राह्म्ण वर्ग से हैं। बुदनी विधानसभा में ब्राहम्ण वोटर्स बड़ी संख्या में हैं। ब्राह्म्ण वोटर्स चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने की दमखम भी रखते हैं। अर्जुन शर्मा निक्की पीसीसी चीफ कमलनाथ के भी बेेहद करीबी माने जाते हैं, इसलिए उनकी भी पुख्ता तैयारियां हैं। इसके अलावा युवा नेता मलखान सिंह चंद्रवंशी भी चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैैं। वे लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में अपनेे कोे मजबूत बनानेे के लिए जुटे हुए हैं। इसके अलावा जिला पंचायत सदस्य कमलेश पटेल भी सक्रिय हैं।
सीहोर में दिख सकता है युवा चेहरा-
सीहोर की राजनीति भी हमेशा सेे केंद्रबिंदु में रही हैं। यहां पर शह-मात का खेल नेताओें के बीच में हमेशा से चलता रहा है। अब अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में भी यह शह-मात का खेल देखने कोे मिलेगा। दरअसल अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा से जहां वर्तमान विधायक सुदेश राय टिकट के प्रबल दावेदार रहेंगे तोे वहीं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता जसपाल सिंह अरोरा भी चुनाव मैदान में उतरेेंगेे। वे भी अपनी तैैयारियोें को पुख्ता करने में जुटे हुए हैं। उनके अलावा संगठन किसी युवा चेहरे कोे भी सामने ला सकता है। इसी तरह कांग्रेस से पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ नेता रमेश सक्सेना के पुत्र व जिला पंचायत सदस्य शशांक सक्सेना, जिला पंचायत सदस्य राजू राजपूत एवं पार्षद राजीव गुजराती में से किसी एक की लॉटरी लग सकती है। फिलहाल तीनों ही अपनी चुनावी तैयारियोें कोे पुख्ता करने में जुटे हुए हैं। सीहोर की राजनीति में गौरव सन्नी महाजन भी अहम भूमिका में होते हैं। हालांकि वे भी चुनावी तैयारियां कर रहे हैैं और निर्दलीय ही चुनाव मैदान में उतरेंगे। इधर इछावर एवं आष्टा विधानसभा में भी कई उलटफेर की संभावनाओें सेे नहीं नकारा जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Oto kilka przydatnych wskazówek, trików kulinarnych i artykułów ogrodniczych, które pomogą Ci w codziennym życiu. Znajdziesz tu wiele ciekawych porad dotyczących gotowania, ekologicznego uprawiania warzyw i owoców oraz wielu innych przydatnych informacji. Zapraszamy do lektury i odkrywania nowych sposobów na poprawę jakości życia! Główny błąd w suszeniu grzybów, który tworzy pleśń Dlaczego czekolada nie powinna być spożywana o tej porze dnia? Zielony sekret zdrowej odporności: Jak kivi może Łatwa w przygotowaniu i bardzo smaczna przepis na niedrogą Meble wiklinowe Matori: dlaczego warto Czy można podłączyć przedłużacz do przedłużacza? Jeden błąd Pyszna Ukraina Shpundra: przepis na Klasyczny rosół z tajemniczą przyprawą smakuje znacznie lepiej z tą Oto kilka cennych wskazówek, trików i wyjątkowych przepisów, które pomogą Ci w codziennym życiu. Znajdziesz tutaj praktyczne porady kulinarno-ogrodnicze, które umożliwią Ci cieszenie się świeżymi warzywami prosto z ogrodu oraz pysznymi potrawami przygotowanymi w domu. Odkryj nasze artykuły i zdobądź wiedzę, która pomoże Ci uczynić życie łatwiejszym i bardziej smacznym!