Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर नगर पालिका के एई रमेश वर्मा पर लोकायुक्त की कार्रवाई

- एक लाख रुपए रिष्वत मांगने का आरोप, सहयोगी को दिलवाए 20 हजार रुपए

सीहोर। नगर पालिका सीहोर में पदस्थ कार्यपालन यंत्री रमेश वर्मा पर लोकायुक्त भोपाल टीम ने कार्रवाई की है। एई वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने मकान निर्माण की परमिशन देने के एवज में शिकायतकर्ता से 1 लाख रुपए की रिष्वत मांगी थी। शिकायत की पड़ताल के बाद लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई की और शिकायतकर्ता द्वारा 20 हजार रुपए एई के सहयोगी को देते हुए पकड़ा।
दरअसल शहर के लुनिया चौराहा के पास शिकायतकर्ता सुरेश दांगी अपने प्लॉट पर मकान बना रहे हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार उनके पास प्लाट की रजिस्ट्री, डायवर्जन सहित अन्य दस्तावेज मौजूद हैं। बावजूद मकान परमिशन के लिए उससे ऐई रमेष वर्मा द्वारा एक लाख रुपए रिष्वत की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत उन्होंने भोपाल लोकायुक्त एसपी से थी। लोकायुक्त टीम ने शिकायत की पड़ताल करने के बाद कार्रवाई की।
प्लान के तहत दिए 20 हजार –
लोकायुक्त टीम ने शिकायत सुरेश दांगी को 20 हजार रुपए के नोट दिए, जिसे सुरेश दांगी ने एई के कैबिन के बाहर किसी व्यक्ति को दिए। रुपए लेकर वह व्यक्ति झोले में रखकर चलता बना। यह सब माजरा लोकायुक्त टीम ने देखा और टीम सीधे एई वर्मा के कैबिन में जा पहुंची।
मैं गलत काम नहीं कर रहा –
मीडिया से चर्चा में सुरेश दांगी ने बताया कि मकान निर्माण की परमिशन के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही थी। मैंने लोकायुक्त को बताया कि मैं गलत काम नहीं कर रहा हूं, मैं अपने स्वयं के प्लाट पर मकान बना रहा हूं, जिसमें मेरे पास रजिस्ट्री हैं, नामांतरण है, डायवर्जन है, इसके बाद भी परमिशन नहीं मिल रही है। मैं रिश्वत नहीं दूंगा। लोकायुक्त डीएसपी अनिल वाजपेयी ने बताया कि यहां के निवासी सुरेश दांगी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत की थी, उनके मकान की परमिशन को लेकर रिश्वत मांगी जा रही है, हमने उनसे पैसे दिलवाए और कार्रवाई की है। उनसे 70 हजार रुपए रिश्वत मांगी जा रही थी।

सीहोर नगरपालिका बनी भ्रष्टाचारियों और दलालों का अड्डा : पंकज शर्मा
लोकायुक्त पुलिस ने सीहोर नगरपालिका कार्यालय में छापामार कार्रवाई कर सहायक यंत्री रमेश वर्मा को भवन निर्माण की अनुमति देने की एवज में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, इसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार और सीहोर नगरपालिका परिषद पर हमला बोला है । जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव पंकज शर्मा ने एक बयान जारी कर कहा है कि वैसे तो भाजपा स्वयं को पाक-साफ और ईमानदार पार्टी के रूप में जनता के सामने पेश करती है, लेकिन वर्तमान में भाजपा शासित सीहोर नगरपालिका कार्यालय भ्रष्टाचारियों और दलालों का अड्डा बनकर रह गया है, चाहे भवन निर्माण की अनुमति हो, कॉलोनी काटने की परमिशन हो, सड़क और नाली निर्माण का कार्य हो, तय बाजारी के ठेके हों, शासकीय दुकानों, भवनों या शौचालयों का निर्माण सहित नगरपालिका के अधीन आने वाला कोई भी शासकीय कार्य हो, बिना कमीशन और रिश्वत इनमें से किसी की भी फाइल आगे नहीं बढ़ सकती तथा कमीशन और रिश्वत भी इतनी कि सुनकर ही लोगों का सिर चकरा जाए, ताजा मामले में भी भवन निर्माण के लिए एक लाख की रिश्वत रमेश वर्मा द्वारा मांगी गई थी, फिर सत्तर हजार में सौदा हुआ जिसकी पहली किश्त के रूप में बीस हजार रुपए लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने उनको धर दबोचा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button