अब सेमरी के पास दिखा तेंदुआ, दहशत का माहौल, खौफ में जीवन

लगातार ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ हो रहा टाईगर, तेंदुआ सहित अन्य जानवरों का मूवमेंट

सीहोर। सीहोर जिले की रेहटी एवं भैरूंदा तहसील में इस समय आसपास के जंगल से लगे क्षेत्रों के लोगों में दहशत का माहौल है। वे खौफ में रहकर अपना जीवनयापन कर रहे हैं। दरअसल रेहटी एवं भैरूंदा तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कभी तेंदुआ, कभी टाईगर तो कभी चीता दिखाई दे रहा है। यह स्थिति यहां पर लगातार बनी हुई है। पिछले करीब दो माह का रिकार्ड देखा जाए तो करीब 8 से 10 बार ये जानवर दिखाई दिए हैं। इस बार रेहटी तहसील के करीबी गांव सेमरी की सूखी नदी के पास स्थित मंदिर के पास तेंदुआ देखा गया है। इसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। इससे पहले लाड़कुई वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव किशनपुर में भी तेंदुआ एक ग्रामीण के घर में घुस गया था। इससे पहले ग्राम सोयत के पास टाईगर की आहट थी। सलकनपुर, बोरी के पास भी टाईगर देखा गया था। अब बताया जा रहा है कि गत रात्रि को सेमरी की सूखी नदी के पास एक तेंदुआ चहलकदमी करते हुए ग्रामीण क्षेत्र की ओर आ गया। इसके बाद इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। विभाग का अमला भी मौके पर पहुंचा और तेंदुए की निगरानी शुरू की। हालांकि बाद में तेंदुआ जंगल की तरफ निकल गया। इसको लेकर वन परिक्षेत्र अधिकारी रेहटी ऋतु तिवारी ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे रात के समय सुरक्षित रहे एवं अपने आसपास सतर्कता बरतें। दरअसल वन विभाग द्वारा बताया गया कि इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है और जानवर पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। वे पानी की तलाश में ही ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ आ रहे हैं। इसके लिए सभी सावधानी बरतें एवं सतर्क रहें।