
सीहोर। कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा पत्रकों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को पूर्व से विभागीय लंबित आवेदनों के निराकरण करने और सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी विभाग की 50 दिवस से अधिक समय से लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करें। उन्होंने विभागवार सीएम हेल्पलाइन की विस्तृत समीक्षा की।कलेक्टर ने समय सीमा पत्रों की समीक्षा के पूर्व अधिकारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय खोलने तथा कार्यालय खुलने के बाद अधिकारियों-कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासकीय कार्यालयों में अपने कामों को लेकर आने वाले आमजनों के काम समय पर किए जाएं। उन्होंने वन व्यवस्थापन के 74 शीघ्र कार्यवाही करने के सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने शासकीय विभागों को भवनों के निर्माण के लिए भूमि आवंटन की कार्यवाही में गति लाने के निर्देश दिए हैं। जिले में भूमि आवंटन के 50 प्रकरणों पर कार्यवाही की जाना है। इसके साथ ही उन्होंने जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज की उपलब्धता एवं पशुओं के टीकाकरण के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। श्री सिंह ने पीएचई विभाग को वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए हैण्ड पंपों में क्लोरीन पाउडर डालने के निर्देश दिए।
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत करें पौधरोपण –
कलेक्टर प्रवीण सिंह ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक वृक्षारोपण के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को वृक्षारोपण के साथ ही वायुदूत मोबइल एप पर स्वयं के साथ पौधरोपण का फोटो अपलोड करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही श्री सिंह ने प्रत्येक विभाग को लक्ष्य आवंटित लक्ष्य के अनुरूप पौधरोपण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सामूहिक पौधरोपण कार्यक्रमों जनप्रतिनिधियों को आंमत्रित किया जाए तथा अधिक से अधिक नागरिकों को पौधरोपण अभियान से जोड़ा जाए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी, अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, संयुक्त कलेक्टर वंदना राजपूत, एसडीएम जमील खान, तन्मय वर्मा, स्वाति मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुशवाह सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे। सभी जनपदों से जनपद स्तरीय अधिकारी- कर्मचारी वीसी के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।
भू-अर्जन एवं मुआवजा वितरण की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश –
बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने रेल, नेशनल हाईवे एवं सिंचाई परियोजनाओं सहित अन्य शासकीय कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण तथा मुआवजा वितरण की समीक्षा करते हुए राजस्व एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यवाही तेजी से की जाए ताकि परियोजनाओं का कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सके। बैठक में भू अर्जन के प्रकरणों के संबंध में जानकारी दी गई कि रामगंज मंडी रेल लाइन परियोजना के 09 ग्रामों के 342 किसानों को भू-अर्जन की मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया गया है। पार्वती परियोजना के 20 ग्रामों के भू-अर्जन के मामले के 1235 किसानों को मुआवजा राशि का भुगतान कर दिया गया है। इसी प्रकार आष्टा जनपद के अंतर्गत कान्याखेड़ी परियोजना के 4 ग्रामों के 341 किसानों को मुआवजा राशि का भुगतान किया जा चुका है। इसी प्रकार बुधनी इंदौर रेल लाईन के लिए भू-अर्जन की प्रक्रिया प्रचलन में है। कलेक्टर ने कहा कि जिन विभागों को शासकीय भूमि आवंटित की गई है उन विभागों के अधिकारी राजस्व रिकार्ड में विभाग के नाम से दर्ज कराएं।