
रेहटी। नगर के वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी नरेंद्र यादव के पिताजी दुर्गाप्रसाद मंडलोई का सोमवार को दुःखद निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और उनका इलाज भोपाल के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। स्व. दुर्गाप्रसाद मंडलोई की गिनती नगर के प्रबुद्धजनों में होती थी। उन्होंने अपना पूरा जीवनकाल बेहद शानदार एवं ईमानदारी के साथ जिया। सोमवार को उनके निधन की खबर सुनते ही नगर सहित आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। 11 बजे उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। स्व. दुर्गाप्रसाद मंडलोई को अंतिम विदाई देने के लिए नगर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, पत्रकार सहित बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।