Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर
पाइप लाइन क्षतिग्रस्त, इन गांवों में नहीं पहुंचेगा पानी
सीहोर। मरदानपुर ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना से सीहोर जिले के बुधनी और भैरुंदा विकासखण्ड के 161 गांवों में जल प्रदाय किया जाता है। मरदानपुर ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत आने वाली पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण भैरुंदा विकासखंड के 13 ग्रामो मेलाबाई टप्पर, बसंतपुर, पांगरी, घुटवानी, पिपलानी, फंडकी, डोंगलापानी, इटावा खुर्द, बेड़ापानी, किशनपुर, हमीदगंज, बोरखेडा खुर्द, मुहाई में 16 मई को जल प्रदाय बाधित हो सकता है।