Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’: रातभर चली कोम्बिंग गश्त, 145 वारंटी गिरफ्तार, 157 गुंडे-बदमाशों को चेक किया गया

सीहोर। जिले में अपराधों की रोकथाम और अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से पुलिस ने 11-12 दिसंबर की दरमियानी रात एक बड़ा कोम्बिंग गश्त अभियान चलाया। रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक चले इस विशेष अभियान में जिले भर में अपराधियों के घरों पर ताबड़तोड़ दबिश दी गई, जिसके परिणाम स्वरूप 145 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार जिले भर के 232 अधिकारी और कर्मचारियों की अलग-अलग टीमों ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई की। सभी टीमों को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ब्रीफिंग दी गई। स्वयं एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने थाना मंडी, श्यामपुर एवं दोराहा क्षेत्र में कमान संभाली, जबकि एएसपी सुनीता रावत ने इछावर, आष्टा और पार्वती जैसे महत्वपूर्ण थानों में निगरानी की। अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एसडीओपी बुदनी, भेरूंदा, नगर पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी सीहोर ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रियता दिखाई।
कॉम्बिंग गश्त के परिणाम
वारंटी गिरफ्तारी: कुल 145 वारंटियों (स्थाई और गिरफ्तारी वारंट सहित) को धर दबोचा गया।
निगरानी: 157 चिन्हित निगरानी गुंडे और बदमाशों को सघनता से चेक किया गया, जिससे उनकी हरकतों पर लगाम लगाई जा सके।
जुआ एक्ट: थाना इछावर पुलिस ने जुआ खेलते हुए 10 आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा और उनके कब्जे से 15,150 नकद जब्त किए।
आबकारी एक्ट: थाना सिद्दीकगंज पुलिस ने अवैध शराब बेच रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की।
इन थानों ने दिखाई सर्वाधिक सक्रियता
इस अभियान में कुछ थानों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। थाना कोतवाली और भेरूंदा ने सबसे अधिक सक्रियता दिखाते हुए 20-20 वारंटी पकड़े। इसके बाद थाना बुधनी ने 11 वारंटी, जबकि आष्टा, मंडी और इछावर थानों ने 10-10 वारंटी गिरफ्तार किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button