Newsआष्टाइछावरखेलजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

प्रेम-सुंदर स्मृति कबड्डी टूर्नांमेंट-2023: भैरूंदा ने जीता खिताब, घुटवानी ने दिल

- भैरून्दा गर्ल्स-ए को एक लाख 51 हजार रूपए तथा भैरून्दा बॉयज को एक लाख 51 हजार रूपए का दिया पुरस्कार

सीहोर। भैरून्दा में आयोजित किए गए प्रेम-सुंदर स्मृति कबड्डी टूर्नांमेंट-2023 का समापन हुआ। इस अवसर पर बालक एवं बालिकाओं की दो-दो टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया। बालिकाओं की टीम भैरूंदा गर्ल्स-ए और भैरूंदा गर्ल्स-बी के बीच खेले गए कबड्डी के फाइनल मुकाबले में भैरूंदा गर्ल्स-ए विजेता रही। इसी प्रकार बालकों की भैरूंदा बॉयज और घुटवानी की टीम के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में भैरूंदा की टीम विजेता रही। फाइनल मुकाबले में बड़ा रोमांच देखने को मिला। हालांकि भैरूंदा की टीम ने खिताब जीत लिया, लेकिन घुटवानी की टीम ने उपस्थित दर्शकोें का दिल जीता। दोनोें टीमों ने विजेता की तरफ अपने खेल का प्रदर्शन किया।
प्रेम सुंदर स्मृति कबड्डी टूर्नामेंट-2023 में विजेता टीम भैरून्दा गर्ल्स-ए को एक लाख 51 हजार रूपए तथा विजेता टीम भैरून्दा बॉयज को एक लाख 51 हजार रूपए की पुरस्कार राशि एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। इसी प्रकार उपविजेता टीम भैरूंदा गर्ल्स-बी को एक लाख रूपए तथा घुटवानी टीम को एक लाख रूपए पुरस्कार राशि प्रदान की गई। टूर्नामेंट में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालक एवं बालिकाओं की टीम को भी 51-51 हजार रूपए की राशि प्रदान की गई।
बेटा-बेटी खूब पढ़ो, खेलो और आगे बढ़ो-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटा-बेटियों के जीवन में हमेशा खुशियां बनी रहे और उनके चेहरे पर मुस्कान रहे। क्षेत्र के बेटा-बेटी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाकर खेलें, इसके लिए मैं बुधनी विधानसभा क्षेत्र में हर सुविधा प्रदान करूंगा। इसके लिए पूरा माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा, जिससे हर क्षेत्र में हमारे क्षेत्र के बच्चे हर खेल में आगे बढ़े। खेल ही जीवन का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि मैं अपने बेटे-बेटियों के सपनों को मरने नहीं दूंगा। खूब पढ़ो, आगे बढ़ो, मामा आपके साथ हैं। मुख्यमंत्री भैरून्दा में आयोजित की गई प्रेम सुंदर स्मृति कबड्डी टूर्नामेंट-2023 के समापन अवसर पर खिलाड़ियों और युवाओं के साथ ही गणमान्य नागरिकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि बेटा-बेटियों के लिए तीन चीजें आवश्यक है खेल, शिक्षा और रोजगार। युवाओं के आनंद, उत्सव और प्रसन्नता के लिए खेल जरूरी है। इस कबड्डी महाकुंभ में विधानसभा क्षेत्र की 226 टीमों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि प्रथम, द्वितीय पुरस्कार के अलावा सभी प्रतिभागी टीमों को पहले 5000 रूपए का पुरस्कार दिया जाना था, जिसे बढ़ाकर अब 11000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेल के साथ-साथ बेहतर शिक्षा भी जरूरी है और इसलिए सीएम राइस स्कूल खोले गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कक्षा 12वीं में 70 प्रतिशत लाने वाले विद्यार्थियों को 25000 रूपए प्रदान किए जाएंगे। हायर सेकेंडरी में जिन बच्चों ने अपने-अपने स्कूलों में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं, उन बेटे-बेटियों को स्कूटी प्रदान की जाएगी। पढ़ाई के लिए अपने गांव से दूसरे गांव जाने वाले पांचवी पास करके छठवीं में आए विद्यार्थियों को 4500 की राशि एवं आठवीं पास करके 9वीं में आए विद्यार्थियों को भी 4500 रूपए की राशि उनके खाते में डाली जाएगी। इसके साथ ही 12वीं में जो बेटियां 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाई है, उन्हें 5000 रूपए अलग से प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मेडिकल तथा इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को निरूशुल्क कोचिंग कराई जाएगी। इसके साथ ही बेटा-बेटियों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कोई समस्या नही आए, इसके लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजो तथा उच्च शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों का एडमिशन होने पर पूरी फीस प्रदेश सरकार द्वारा भरी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि रोजगार के लिए एक लाख से ज्यादा सरकारी भर्तियां 15 अगस्त तक पूरी हो जाएंगी। इसके बाद 50 हजार भर्तियां फिर से निकाली जाएंगी। बेटा बेटी प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तरीके से तैयारी कर सकें, इसके लिए मामा कोचिंग क्लासेस निरंतर संचालित की जा रही है। इसके साथ ही स्वरोजगार के लिए स्वयं का रोजगार स्थापित करने वाले युवाओं के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत 50 लाख रूपए तक का ऋण स्वीकृत किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों में काम सीखने वाले युवाओं को प्रशिक्षण के साथ-साथ 8 से 10 हजार रुपए स्टायपेंड भी प्रदान की जाएगी। इसके लिए पोर्टल बनाया गया है। जिसमें काम सीखने के इच्छुक युवाओं और काम सीखाने वाली संस्थाओं का पंजीयन हो रहा है। कार्यक्रम में श्री कार्तिकेय चौहान ने भी संबोधित किया।
गोंड समाज सम्मेलन में सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री, धर्मशाला के लिए किया भूमिपूजन-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि जनता ही मेरी भगवान है और इनकी सेवा ही भगवान की पूजा है, आपके लिए ही जीना है तथा आपके जीवन को खुशहाल बना दूं तभी ये जिंदगी सार्थक होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान रविवार को भेरूंदा में आदिवासी समाज के लिए 50 लाख रूपए की लागत से निर्मित होने वाली धर्मशाला का भूमिपूजन करने के बाद गोंड समाज सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आदिवासी नायकों के देश के लिए बलिदान और अतुलनीय योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि रानी दुर्गावती के जन्म की पांचवी शताब्दी के अवसर पर उनका भव्य स्मारक बनाने के साथ ही पूरे देश में गौरव यात्रा आयोजित की जायेगी। मुख्यमंत्री ने जनजातीय समुदाय के लिए उनकी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि आदिवासी समाज को अपनी संस्कृति और लोक रीति रिवाजों के साथ विकास में भी आगे आना होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पिछली सरकारों की इस बात के लिए भी आलोचना की कि उनके कार्यकाल में आदिवासी नायकों को सम्मान नही दिया गया। उन्होंने कहा कि गढ़ मंडला से गोंडवाना तक गोंड राजाओं का राज था और हमने आखिरी गोंड रानी कमलापति की स्मृति को जीवित रखने के लिए भोपाल में जहां उनकी प्रतिमा लगाई है, वहां प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नामकरण भी रानी कमलापति के नाम पर किया है। उन्होंने कहा कि चाहे टांट्या मामा हो या वीर रघुनाथ शाह शंकरशाह इन सबकी स्मृति जीवित रखने, उनके स्मारक बनाने का काम उनकी सरकार ने ही किया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सोमवार को एक बजे फिर वे अपनी लाडली बहनों के खातों में एक हजार रुपए डालेंगे। उन्होंने कहा कि बहने चिंता नहीं करे वे इस राशि को बढ़ाकर तीन हजार रुपए करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आदिवासी समाज के नेताओ से अपील की कि वे समाज के बच्चो की शिक्षा पर ध्यान दे,पैसे की चिंता न करे, उच्च शिक्षा के लिए जितनी भी फीस भरना पड़े, सरकार पूरी फीस भरेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि भेरूंदा में जल्दी ही 31 करोड़ की लागत से कन्या शिक्षा परिसर बन जायेगा जहां बेटियां रहकर पड़ सकेंगी। उन्होंने कहा कि गांव से दूरस्थ पड़ने जाने वाले बच्चो के लिए वे जल्दी ही साढ़े चार हजार रुपए की राशि साइकल खरीदने के लिए खाते में देंगे। उन्होंने कहा कि बारहवीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चो को लैपटॉप खरीदने के लिए भी वे जल्दी ही 25 हजार रुपए की राशि भी देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चो को रोजगार देने के लिए 15 अगस्त तक एक लाख नौकरियों में भर्ती पूरी करने के साथ ही और 50 हजार भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। उन्होंने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि बारहवीं पास बेटे बेटियो को काम सिखाने के साथ उन्हे 8 हजार रुपए तथा उससे ऊपर पड़े युवाओं को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री का गोंड समाज ने पारंपरिक साफा बांधकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। मुख्यमंत्री ने जनजातीय बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति पर उनका पुष्प वर्षा कर उत्साह बढ़ाया तथा 25 हजार की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की। उन्होंने धर्मशाला का भूमिपूजन भी किया।
यह रहे उपस्थित-
कार्यक्रम में सांसद रमाकांत भार्गव, साधना सिंह, कार्तिकेय चौहान, गुरू प्रसाद शर्मा, रघुनाथ भाटी, भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, अनुसूचित जनजाति वित्त निगम की अध्यक्ष निर्मला बारेला, खातेगांव विधायक आशीष शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष मारूति शिशिर, जनपद अध्यक्ष मंजू अवध पटेल, भगवत सिंह बरखड़े, देवी सिंह धुर्वें, भागीरथ उइके सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button