Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

राहुल गांधी ने सीहोर के चिंतामन गणेश जी को किया नमन

सीहोर। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने पचमढ़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से सपरिवार मुलाकात की और उन्हें सीहोर के चिंतामन गणेश जी का एक चित्र भेंट किया। चित्र स्वीकार करते हुए राहुल गांधी ने गणेश जी को नमन किया। इस दौरान श्री गुजराती ने श्री गांधी को सीहोर आगमन का निमंत्रण भी दिया।
राजीव गुजराती की यह मुलाकात पचमढ़ी में आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दौरान हुई, जहां राहुल गांधी ने संगठन सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत सभी जिलाध्यक्षों को संबोधित किया। श्री गुजराती ने बताया कि राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों को शारीरिक और मानसिक मजबूती पर जोर देते हुए स्पष्ट किया कि 2028 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाना ही हम सबका मिशन है।
राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों को निर्भीक होकर संगठन के लिए काम करने का हौसला दिया। उन्होंने आश्वस्त किया कि चुनाव लडऩे या किसी भी काम की चिंता पार्टी करेगी। उन्होंने संगठन की सबसे छोटी इकाई तक कांग्रेस को मजबूती देने को ही प्रशिक्षण का मुख्य लक्ष्य बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button